25 APRTHURSDAY2024 6:20:19 AM
Nari

एक साथ 6 डिजाइनर्स की लहंगा कलैक्शन, देखें लाइट-हैवी दोनों वैरायिटी

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 29 Oct, 2018 04:36 PM
एक साथ 6 डिजाइनर्स की लहंगा कलैक्शन, देखें लाइट-हैवी दोनों वैरायिटी

फेस्टिव और वेडिंग सीजन चल रहा हैं। ऐसे में मार्कीट में लोगों की खूब रौनक देखने को मिल रही हैं। कोई डेकोरेशन का सामान तो कोई आउटफिट्स की खरीददारी में लगा है, खासकर महिलाएं। ऐसे खास मौकों पर महिलाएं वेस्टर्न से ज्यादा ट्रेडीशनल वियर की खरीददारी करती हैं। ट्रेडीशनल में सबसे ज्यादा डिमांड लहंगों की है क्योंकि यह न केवल फेस्टिव पर पहने जा सकते है बल्कि इंडियन ब्राइड्स भी शादी के दिन लहंगा ही वियर करती हैं। अगर आप भी बेस्ट और यूनिक स्टाइल लहंगा तलाश रही है तो आज हम आपको कुछ डिजाइनर्स के बारे में बताएगे जिनकी ट्रेडीशनल कलेक्शन में आपको लहंगों की खूब वैरायिटीज देखने को मिलेगी, जहां से आप फेस्टिवल या वेडिंग लहंगा चूज कर सकती हैं। 

 

1. Payal Singhal

PunjabKesari


अगर आप डिजाइनर कॉडिनेट ब्राइड्समेड लहंगे में प्रिंट या खूबसूरत डिजाइन्स चाहती है तो पायल सिंघल का लहंगा चूज कर सकती है। इनकी कलेक्शन में आपको एथनीक वियर में भी मॉडर्न टच मिलेगा। 

2. Arpita Mehta

PunjabKesari

लहंगे में कंटेम्पररी मिरर वर्क, प्रिंट्स और ब्रिजी स्टाइल चाहती है तो आर्पिता मेहता की कलेक्शन से आइडिया ले सकती है। इन्हें आप न केवल वेडिंग बल्कि मेहंदी पर भी पहन सकती है। 

3. Ridhi Mehra

PunjabKesari


हैवी और कूल लहंगे के साथ अगर अपरंपरागत ब्लाउज चाहती है तो यहां से टिप्स ले सकती हैं। संगीत या रिसेप्शन के लिए ये लहंगे बेस्ट ऑप्शन है। 

4. Jayanti Reddy

PunjabKesari

लहंगे में इंडो-वेस्टर्न टच के लिए बनारसी वेव्स, स्केलप्ड हेमलाइन, पेप्लम ब्लाउज़ चाहती है तो जयंती रेड्डी की कलेक्शन से टिप्स ले। 

5. SVA

PunjabKesari


लेबल SVA की कलेक्शन में भी आपको कई मॉडर्न स्टाइल लहंगों की वैरायिटीज मिलेगी जिन्हें आप ऑकेजन के हिसाब से चूज कर सकती हैं। 

6. Abhinav Mishra

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

THE NAHARGARH WEDDING - I often visit Rajasthan and I love the people for their warmth, exuberance and the heritage style. The culture is deeply entrenched and there is a strong sense of dressing amongst the men and women. One fine evening I was traveling around the city where a beautifully lit haveli caught my eye. I walked towards the courtyard only to realize a wedding was taking place in this small village where I had gone to meet my craftsmen. Seeing an unknown guest, the father of the bride welcomed me with open arms like I was one of their own. Their warmth was deeply infectious. The wedding was a typical rajput ceremony - men in beautifully tied safas and girls in vibrant hues of red and rani stood out against the old jaisalmeri stone arches. The bride was in a strong sindoori red lehenga with minimal jewelry and strong kohl eyes. She was striking. Fixing her nath, she walked out of her aangan holding her fathers hand to start a new life of love, trust and friendship. The Nahargarh Wedding is dedicated to this simple bond of trust, my untold story . . Jewellery: @raabtabyrahul Footwear: @needledust Location: @alsisarhotels . . . #nahargarh #Theme #Wedding #weddingday #AbhinavMishra #AnUnToldStory #Bridal #Festive #Fashion #Couture #IndianFashion #Bride #IndianBride #Wedding #IndianWedding #Luxury #Ethnic #Designer #Shop #ShopNow #AbhinavMishraBride #Wedding #WeddingFashion #Party #Royal

A post shared by Abhinav Mishra (@abhinavmishra_) on Sep 8, 2018 at 10:06pm PDT

PunjabKesari

जल्दी-जल्दी बदलने वाले कलर्स और मिरर या गोट्टा वर्क के लिए अभिनव मिश्रा की कलेक्शन बेस्ट है। । 

Related News