25 APRTHURSDAY2024 1:44:36 AM
Nari

अगर पार्टनर में हैं ये 6 बातें तो तभी आगे बढ़ाएं बात!

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 06 Aug, 2018 05:22 PM
अगर पार्टनर में हैं ये 6 बातें तो तभी आगे बढ़ाएं बात!

अच्छा व भरोसेमंद लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर चुनना कोई आसान काम नहीं हैं। अक्सर हम सामने वाली की ऊपरी खूबियां देखकर उसे अपना लाइफ पार्टनर चून लेते है जो सबसे बड़ी गलती है या यूं कहें लापरवाही है। माना की कोई इंसान हर चीज में परफैक्ट नहीं होता लेकिन अपने मिस्टर राइट या मिस राइट की तलाश करते समय उनमेें कुछ अच्छी बातों को नोटिस करना बहुत जरूरी हैं। अगर आपको उसमें वह सभी बाते दिख जाए तो समझिए कि वहीं आपका परफैक्ट लाइफ पार्टनर हैं। 

 


1. ईमानदार से करें चुनाव 
ईमानदार साथी का चुनाव करने के लिए उससे पूछें कि वह आपसे प्यार क्यों करता है या वह आपके साथ क्यों है? अगर वह यह जवाब देता है कि वह आपका दिल नहीं तोड़ना चाहता तो इसका मतलब आपका पार्टनर सच्चा है।

 

 

2. अपनी पसंद चुनें
परफैक्ट लाइफ पार्टनर वहीं होता है, जिसके साथ आप हर वक्त खुद को सुरक्षित व कंफर्टेबल महसूस करते हो। कभी पार्टनर की पर्सनैलिटी से इम्प्रैस होकर उसे अपना मिस्टर राइट मिस राइट न चूनें। बल्कि उसकी ईमानदारी, स्वभाव  व चरित्र को परखें। 

 

 

3. बातचीत का स्तर देखें
एक-दूसरे से बातें करते ध्यान दे कि आपका और उसका बातचीत का स्तर सम्मान है या नहीं। यदि आप उसके साथ बातें करके बोर हो जाते है या आपको उसका मजाक पसंद नहीं आता तो उसे अपना हमसफर कभी न चूनें। 

 

 

4. रुचियों में समानता रखें
परफैक्ट लाइफ पार्टनर चुनते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि पार्टनर और आपकी कुछ रूचियां तो आपस में मिलती-जुलती होनी चाहिए। अगर आपकी रूचिया एक-दूसरे से विपरीत है तो ऐसे में आप कुछ समय तक तो साथ रहेंगे लेकिन बाद में आपको काफी दिक्कतों से सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए बेहतर होगा कि  ऐसा लाइफ पार्टनर ही चूनें, जिसकी कुछ आदते व पसंद आपसे मिलती हो। 

 

 

5. सम्मान और विश्वास करें
मजबूत रिश्ते में सम्मान व विश्वास होना बहुत जरूरी है क्योंकि रिश्ते की बुनियाद इन्हीं पर टिकी होती है। अगर इनमें से किसी एक में कमी हो जाए तो रिश्ता टूटते देर नहीं लगती। इसलिए पहले ही लाइफ पार्टनर चूज करते हुए उसमें इस बात को जरूर नोटिस करें कि वो आपको कितना सम्मान व आप पर कितना विश्वास करता हैं। 

 

 

6. टाइम स्पेंड करें
एक-दूसरे को समझने के लिए टाइम स्पेंड करना बहुत जरूरी हैं। अगर आप उनको ठीक से समझना चाहते है तो उनके साथ अधिक से अधिक टाइम स्पेंड करें। अगर उसके पास इस वक्त आपके लिए टाइम नहीं है तो शायद लाइफ में कभी न हो। इसलिए पार्टनर वहीं चूनें जो आपने काम के साथ-साथ आपको भी अहमियत देता हो। 

Related News