20 APRSATURDAY2024 10:35:02 AM
Nari

Jewelry Trend: माथा-पट्टी नहीं, ट्राई करें ये Passa Styles

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 23 Oct, 2018 05:33 PM
Jewelry Trend: माथा-पट्टी नहीं, ट्राई करें ये Passa Styles

करवाचौथ जल्द ही आने वाला है। मार्कीट में महिलाओं की खूब रौनक देखने को मिल रही होगी। कोई करवाचौथ के लिए ड्रेसेज तो कोई उस दिन पहनी जाने वाले स्पेश ज्वेलरी की शॉपिंग में करने मे लगी होगी। त्योहारों के खास मौके पर भारतीय महिलाएं ट्रेडीशनल वियर के साथ ज्वेलरी कैरी न करें ऐसा तो कभी नहीं हो सकता। ज्वेलरी पर्सनेलिटी में चार-चांद लगा देती है। इस दिन अधिकतर महिलाएं माथा-पट्टी और मांग-टीका के साथ पासा भी पहनना पसंद करती है, खासकर नई नवेली दुल्हनें। 

PunjabKesari

Picture Credit: Pooja Joseph Photography

अगर आप भी इस करवाचौथ पर पासा पहनने की सोच रही है तो ये लेटेस्ट डिजाइन्स चूज कर सकती है। 

1. Polki Passa

PunjabKesari
पोल्की ज्वेलरी कैरी कर रही है तो पासा भी इसी वर्क का ट्राई करें। 

2. Tasseled Passa

PunjabKesari
टैस्सल में बड़े साइज का पासा खूब सूट करेगा जो आपको परफेक्ट ट्रेडीशनल लुक भी देने में मदद करेगा। 

3. Pearl Passa

PunjabKesari
पर्ल ज्वेलरी भी महिलाओं को खूब भाती है। तो क्यों न पासा पर्ल डिजाइन्स वाला ही चूज करें जो खूब सूट करेगा। 

4. Elaborate Passa

PunjabKesari
हैवी यानी बड़े साइज का यह पासा आपको करवाचौथ के मौके पर स्पेशल स्टेटमेंट देगा। आप चाहे तो छोटे साइज के मांगटीका के साथ हैवी पासा ट्राई कर सकते है।

5. Floral Passa

PunjabKesari

Picture Credit: WedMegood
इन दिनों फ्लोरल ज्लेलरी का खूब ट्रैंड है जिसे महिलाएं फेस्टिव सीजन में भी ट्राई कर रही है । आप चाहे तो अपनी ड्रेस से मैचिंग फ्लोरल पासा ट्राई कर सकती है।

6. kundan Passa

PunjabKesari
कुंदन और पर्ल का कॉन्बिनेशन ज्वेलरी में काफी अच्छा लगेगा। आप चाहे तो कुंदन पासा ट्राई करें जो आर रॉयल टच देगा। 

Related News