20 APRSATURDAY2024 9:10:00 AM
Nari

आऊटफिट की सही सिलैक्शन Healthy Girl को भी दिखाएगी स्लिम - Nari

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Sep, 2018 01:29 PM
आऊटफिट की सही सिलैक्शन Healthy Girl को भी दिखाएगी स्लिम - Nari

फेस्टिव सीजन या वैडिंग फंक्शन पर जाने के लिए ट्रैडीशनल वियर लड़कियों के फेवरेट आउटफिट में से एक हैं। मगर प्लज साइज बॉडी शेप वाली लड़कियां इंडियनवियर कपड़े खरीद तो लेती है लेकिन इनमें और भी मोटी लगती हैं। ऐसे में यह कपड़े अलमारी की शान बनकर ही रह जाते हैं। अगर आप इन्हें खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखे तो आपके पैसे भी बर्बाद होने से बच जाएगे और ट्रैडीशनल आउटफिट में भी आपको परफैक्ट लुक मिलेगी।

 


अगर आप चाहती है कि इंडियनवेयर में पतली और खूबसूरत नजर आए तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें प्लज साइज लड़कियों को शॉपिंग करते वक्त हमेशा याद रखने चाहिए। 

 


1. बॉडी शेप पर सूट करता हो प्रिंट्स 
आपको स्लिम दिखाने में प्रिंटेस का भी अहम रोल है। बड़े और बोल्ड प्रिंट्स कर्व्स को उभारने का काम करते है लेकिनछोटे-छोटे प्रिंट्स वाले कपड़े आपको पतला और खूबसूरत दिखाएंगे। इसलिए इंडियनवेयर में चाहे तो साड़ी, कुर्ता या एथनीक सूट क्यों न हो प्रिंट्स हमेशा छोटे चुनें। 

PunjabKesari

 

2. डार्क कलर्स की भी है खासियत
लाइट कलर्स में आपके फ्लैब उभरे नजर आएगे लेकिन डार्क कलर्स इन्हें छिपाकर आपको स्लिम लुक देंगे। इसलिए इंडियनवेयर में डार्क कलर ही चुनें। 

PunjabKesari

 

3. कपड़ों का फैब्रिक भी परफैक्ट
आउटफिट का फैब्रिक लुक को संवारने और बिगाड़ने का काम करता है। अगर आप प्लस साइज है तो हमेशा क्रेप, सैटिन, शिफॉन या जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक वाले कपड़ों खरीदे। सिल्क पहनना चाहती है तो लाइटवेट चुनें। लायक्रा या स्पैन्डेक्स जैसे फ्रैबिक को जितना हो सकें अवॉइड करें। 

PunjabKesari

 

4. स्ट्राइप्स का भी रखें ध्यान
अगर आप ट्रैंड के हिसाब से स्ट्राइप वाली साड़ी या कुर्ता खरीदने का सोच रही हैं तो वर्टिकल स्ट्राइप्स चूज करें। यह आपको स्लिम दिखाने में मदद करेगा। हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स गलती से भी न खरीदे क्योंकि इस आप और मोटी नजर आएगी। 

PunjabKesari

 

5. इन टिप्स को भी बांध लें गांठ
- इंडियनवियर में अनारकली ट्राई करें जो पतला दिखाएगा। 

 

- इसके अलावा ए-लाइन कुर्ता भी प्लज साइज वाली लड़कियों के लिए बैस्ट ऑप्शन है। 

 

- ज्यादा फिटेड कपड़े पहनने से बचें, फ्रिल्स वाली साड़ी, कुर्ता या सूट बिल्कुल न पहनें। 

 

- लहंगा खरीदने की सोच रही है तो इसके साथ लॉन्ग स्लीव्स वाली ब्लाउज कैरी करें। 

 

- साड़ी खरीद रही है तो पतले बॉर्डर वाली साड़ी या लहंगा चुनें। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News