18 APRTHURSDAY2024 8:01:04 PM
Nari

जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स भी जाएंगे निकल, ऐसा है ये देसी फॉर्मूला

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 07 Aug, 2019 04:44 PM
जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स भी जाएंगे निकल, ऐसा है ये देसी फॉर्मूला

बढ़ते प्रदूषण व धूल मिट्टी के कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं नजर आने लगती हैं जिनमें से कॉमन है ब्लैकहैड्स। नाक या ठुड्डी पर नजर आने वाले भद्दे ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। लड़कियां इसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स व ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन उन्हें इसके नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। ऐसे में आज आपको कुछ देसी नुस्खे बताएंगे, जिससे आप जिद्दी व भद्दे ब्लैकहेड्स को बिना किसी साइड-इफैक्ट्स के निकाल सकते हैं।

 

ब्लैकहैड्स के कारण

जब शरीर में हार्मोन बदलाव के कारण सीबम का उत्पादन बढ़ जाता है, तब ब्लैकहैड्स की समस्या होने लगती हैं। साथ ही यह मासिक धर्म, गर्भावस्था और गर्भनिरोधक गोलियों लेने के कारण भी हो सकते हैं। इसके अलावा ब्लैब्लैकहैड्स की समस्या अन्य कारणों से भी हो सकती हैं जैसे...

-ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल 
-ज्यादा मात्रा में पसीना आना
-वातावरण में अधिक नमी और ग्रीस होना
-तनाव, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) के कारण 
-कुछ ऐसे दवाएं जो त्वचा की कोशिकाओं को बढ़ाती हो।

PunjabKesari

ब्लैकहेड्स के लिए अंडे के देसी नुस्खे
पहला नुस्खा

1 अंडे की सफेदी और 2 टीस्पून शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधा घंटा लगाएं। फिर मसाज करते हुए इसे साफ करें और मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। हफ्ते में 2 दिन नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से जिद्दी ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे।

दूसरा नुस्खा

1 अंडे के सफेद भाग में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर हल्के मसाज करते हुए हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में कम सेकम 1 बार इसका इस्तेमाल करें। आपको जल्द ही इसका बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

PunjabKesari

तीसरा नुस्खा

1 अंडे में 2 चम्मच चीनी मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट लगाएं। फिर चेहरे को सर्कुलर मोशन में मसाज करने के बाद पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर माइश्चराइजर अप्लाई रें। हफ्ते में 2-3 बार इस पैक को लगाने से आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल जाएगा।

चौथा नुस्खा

1 अंडे के सफेद हिस्से में 2 चम्मच ओटमील मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 1/2 घंटा लगाकर छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबिंग करते हुए हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोएं। इससे पोर्स में जमा गंदगी और ब्लैकहेड्स दोनों निकल जाएंगे। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते 2-3 बार कर सकते हैं।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News