18 APRTHURSDAY2024 7:41:05 PM
Nari

वजन कम करने के लिए बस फॉलो करें ये 10 हेल्दी आदतें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Jan, 2019 06:39 PM
वजन कम करने के लिए बस फॉलो करें ये 10 हेल्दी आदतें

वजन कम करने के तरीके : बढ़ता वजन आज हर तीसरे व्यक्ति की समस्या बन गया है। मोटापा ना सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी खराब करता है बल्कि यह कई बीमारियों को न्यौता भी देता है। लोग वजन घटाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत जीवनशैली में खास बदलाव करने की है। स्वस्थ खान-पान व नियमित व्यायाम के अलावा आप कुछ आदतें अपनाकर बढ़ते वजन पर काबू पा सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं बिना डाइटिंग के तेजी से वजन घटाने के लिए आपको किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

 

मोटापा कम करने के अच्छी आदतें (Habits to Lose Weight )
वजन कम करने के लिए पीएं 3-4 लीटर पानी

वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं। इससे शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है। साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीने से खाना भी अच्छी तरह पचता है, जिससे वेट लॉस करने में मदद मिलती है। इसके अलावा भोजन करने के कम से कम 1 घंटे पानी पिएं।

PunjabKesari, Weight Loss Healthy Habits Image, Healthy Habits Image

सलाद खाएं और वजन करे कंट्रोल 

दिनभर में आप जितनी बार भी भोजन करते हैं इसके साथ सलाद जरूर खाएं। आप चाहे तो सलाद को स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं। अपने सलाद में गाजर, खीरा, चुकंदर, ककड़ी और चने आदि को शामिल करें।

 

खाने के बाद 30 मिनट की सैर

दोपहर का लंच हो या रात का डिनर, खाने के बाद कम से कम 15 मिनट जरूर टहलें। इससे खाना अच्छी तरह डाइजेस्ट होगा और आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा खाना खाने के तुरंत बाद सोना, लेटना या बैठकर काम करने से बचे। इससे मोटापा तेजी से बढ़ता है। इसके अलावा अगर आपने भोजन में कैलोरी की अधिक मात्रा ली है तब तो आपको सैर जरूर करनी चाहिए।

 

जंक फू्ड्स को कहें ना

कुछ लोग रोज बाहर का जंक फूड खाना शुरू कर देते हैं लेकिन इससे ना सिर्फ मोटापा बढ़ता है बल्कि यह कई बीमारियों को भी जन्म देता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप चॉकलेट, केक, टॉफी और आइस्‍क्रीम आदि का सेवन करने से बचे।

PunjabKesari, Weight Loss Healthy Habits Image, Healthy Habits Image

ओवरइटिंग से बचें

कई बार लोग स्वाद के चक्कर में अपनी भूख से ज्यादा खा लेते हैं लेकिन ओवरइटिंग मोटापे का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में भोजन करते समय इस बात का ख्याल रखें कि जितनी भूख हो उतना ही खाएं।

 

वजन कम करने के लिए नाश्ता ना छोड़े

सुबह का नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन है। इसी से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर को दिनभर एनर्जी मिलती है, जिससे आप पूरा दिन अच्छे से काम करते हैं। साथ ही इसेस वजन भी कंट्रोल में रहता है। वहीं बेक्रफास्ट ना करने वाले लंच से पहले स्नैक्स का सेवन कर लेते हैं, जोकि वजन बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में अगर आप सच में वजन घटाता चाहते हैं तो सुबह का नाश्ता करना ना भूलें।

PunjabKesari, Weight Loss Healthy Habits Image, Healthy Habits Image

सुबह पीएं गुनगुना पानी

सुबह उठकर गुनगुना पानी पीने से मेटाबॉलिज्म व पाचन क्रिया ठीक रहती है। साथ ही इससे शरीर के विषैले टॉक्सिन भी बाहर निकल जाते हैं, जो वजन घटाने के लिए बहुत जरूरी है। वैसे आप चाहते तो नॉर्मल पानी भी पी सकते हैं लेकिन गुनगुना पानी पीने से ज्यादा फायदा मिलेगा।

 

खाना खाने के तुरंत बाद न सोएं

बहुत से लोग भोजन करने के तुरंत बाद सो जाते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। रात को सोने से करीब डेढ़ से दो घंटे पहले भोजन करना चाहिए। साथ ही भोजन करने के बाद 15 मिनट टहलना भी चाहिए।

PunjabKesari, Weight Loss Healthy Habits Image, Healthy Habits Image

 मोटापे पर कंट्रोल रखे मीठे से परहेज

वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो मीठी चीजें व शुगर से दूरी बनाएं। मीठी चीजों में बहुत ज्यादा कैलोरी होती है, जो शरीर में चर्बी बढ़ाती है इसलिए इससे परहेज करें। साथ ही नमक का भी कम सेवन करें।

 

पेट कम करने की एक्सरसाइज

वजन कम करने और स्वस्थ रहने के लिए रोज थोड़ी एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि आप हफ्ते में कम से कम 150 मिनट व्यायाम कर सकें। शुरूआत में आप हल्की-फुल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सरसाइज से पहले वॉर्मअप जरूर करें क्योंकि इससे शरीर खुल जाता है और आप आराम से कसरत कर पाते हैं।

PunjabKesari, Weight Loss Healthy Habits Image, Healthy Habits Image

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News