19 APRFRIDAY2024 4:27:55 AM
Nari

Haldi Ceremony पर यहां से लीजिए आउटफिट्स आइडिया

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 08 Oct, 2018 07:30 PM
Haldi Ceremony पर यहां से लीजिए आउटफिट्स आइडिया

शादी के पहले हल्दी की रस्म खास होती है जिसमें भारतीय परंपरा के मुताबिक दुल्हन पीले रंग के ट्रैडीशनल कपड़े पहनती है। मगर मॉडर्न समय में सब कुछ बदल चुका है। इन दिनों हल्दी सेरेमनी जैसी रस्म पर लड़कियां ट्रैडीशनल के साथ इंडो-वैस्टर्न कपड़े पहनना भी पसंद कर रही है जो ग्लैमरस के साथ फैशनेबल लुक भी देते है। 

अगर आप भी अपनी हल्दी रस्म पर पहनने वाली आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज है तो चलिए आज हम आपको कुछ ड्रेसेज आइडिया देंगे जो आपकी हल्दी सेरेमनी के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। 


PunjabKesari
धोती सलवार के साथ क्रॉप टॉप ट्राई करें। 

PunjabKesari
क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट भी बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari
येलो कलर का लहंगा भी हल्दी सेरेमनी पर पहन सकती हैं। 

PunjabKesari
इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती है तो यह ड्रेस चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

लाइट वेट लहंगा भी हल्दी सेरेमनी पर स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल रखेंगा। 

PunjabKesari
ट्रैडीशनल लहंगे में मॉडर्न ट्विस्ट चाहती है तो लहंगे के साथ स्ट्रेपी रफ्फल स्टाइल चोली ट्राई करें। 

PunjabKesari

Related News