19 APRFRIDAY2024 10:53:15 PM
Nani Ma ke nuskhe

Hair Care: गर्मियों में बाल नहीं होंगे बार-बार ऑयली, लगाएं होममेड पैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 May, 2021 02:11 PM
Hair Care: गर्मियों में बाल नहीं होंगे बार-बार ऑयली, लगाएं होममेड पैक

गर्मियों में पसीने की बदबू से बाल धोने के बाद भी जल्दी ऑयली, चिपचिपे हो हो जाते हैं। वहीं, पसीने के कारण बालों में से बदबू आने लगती है। महंगे शैंपू के बाद भी इस समस्या से निजात नहीं मिलती लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए आपको कुछ होममेड पैक बताते हैं, जिससे गर्मियों में भी आपके बाल शाइनी व सिल्की रहेंगे।

बेसन और दही पैक

1 कप दही में 2 चम्मच बेसन को अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसे 10 मिनट तक बालों में अप्लाई करें और फिर माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें। इससे बालों की बदबू भी खत्म हो जाएगी और वो सिल्की व शाइनी भी होंगे।

PunjabKesari

एलोवेरा जेल

शैंपू करने से 15 मिनट पहले एलोवरा जेल को बालों की जड़ों में लगाएं। 15-20 मिनट बाद शैंपू कर लें। ऐसा 1-2 बार करने से पसीने की बदबू खत्म हो जाएगी।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में दही या छाछ मिलाकर हफ्ते में एक बार बालों में लगाएं। 10 मिनट बालों में लगाने के बाद माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें। इससे भी समर हेयर प्रॉब्लम्स नहीं होंगी।

PunjabKesari

गुलाब जल

पानी में गुलाब जल डालकर बालों को धोएं। नियमित ऐसा करने से बाल महकेंगे भी और स्कैल्प पर पसीना भी नहीं आएगा।

नींबू का रस

1 मग पानी में नींबू का रस मिलाएं। फिर शैंपू करने के बाद इस पानी से बाल धोएं। इससे बालों की चिकनाई निकल जाएगी और वो जल्दी गंदे नहीं होंगे।

PunjabKesari

Related News