18 APRTHURSDAY2024 11:00:33 PM
Life Style

Heart Attack का खतरा किन ब्लड ग्रुप के लोगों में होता है,जाने

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Nov, 2017 10:41 AM
Heart Attack का खतरा किन ब्लड ग्रुप के लोगों में होता है,जाने

हार्ट अटैक होने के कारण : आजकल की बिजी लाइफ में लोग बहुत सी बीमारियों की चपेट में आते जा रहें है। बिजी शेड्यूल और खराब डाइट को कारण लोगों में हार्ट की प्रॉब्लम आम बात हो गई है। जिसके चलते लोगों में हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुए एक शोध में बताया है कि ब्लड ग्रुप से हार्ट अटैक के खतरे का पता चल सकता है।  सिर्फ 1 चीज को खाने से हार्ट अटैक का खतरा रहेगा कम

PunjabKesari,Heart Attack Image ,हार्ट अटैक इमेज

हार्ट अटैक वाले ब्लड ग्रुप (Blood Group For Heart Attack)

O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में A, B और AB ब्लड ग्रुप के लोगों को हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इस रिसर्च के दौरान कोरोनरी धमनी रोग, हार्ट फेल्योर और कार्डियोवैस्कुलर की जांच की गई। जिसके द्धारा पता चला कि इन ब्लड ग्रुप के लोगों में वॉन विलेब्रैण्ड फैक्टर की मात्रा ज्यादा होने के कारण उन्हें दिल का दौरा सबसे ज्यादा पड़ता है। 

PunjabKesari,heart attack photo , हार्ट अटैक फोटो

A ब्लड ग्रुप के लोगों का कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने के कारण भी उन्हें हार्ट अटैक का जोखिम सबसे ज्यादा होता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक गैर O ब्लड ग्रुप वालों में गैलेक्टिन-3 की ज्यादा मात्रा सूजन और दिल पर बुरा प्रभाव डालती है। शोध के अनुसार इन ब्लड ग्रुप के लोगों में हार्ट अटैक का खतरा 9 फीसदी ज्यादा होता है। दिल का दौरा पड़ने पर अपनाएं ये देसी इलाज

PunjabKesari, heart attack hd image, हार्ट अटैक एचडी इमेज

 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News