19 APRFRIDAY2024 12:26:43 PM
Life Style

सोनाक्षी ने बयां किया दर्द, 'मोटापे की वजह से इंडस्ट्री ने भी उड़ाया खूब मजाक'

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 10 Sep, 2019 06:46 PM
सोनाक्षी ने बयां किया दर्द, 'मोटापे की वजह से इंडस्ट्री ने भी उड़ाया खूब मजाक'

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में रज्जो बनकर आने वाली हैं, इस फिल्म में भी उनकी जोड़ी एक्टर सलमान खान के साथ धमाल मचाने वाली हैं। सोनाक्षी वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने 'दबंग' सीरिज की पहली फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। डेब्यू फिल्म के बाद सोनाक्षी ने ना केवल अपनी एक्टिंग को निखारा बल्कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया। 

दरअसल, बॉलीवुड में आने से पहले सोनाक्षी का वजन 95 किलो था, जिसे कम करने के लिए सोनाक्षी को काफी मेहनत तो करनी पड़ी लेकिन साथ ही कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। चलिए सोनाक्षी के मुंह से ही जानते हैं कि कैसे उन्हें एक सुपरस्टार की बेटी होने के बावजूद भी नेपोटिज्म से लेकर बॅाडी शेमिंग और फिल्मों में रिप्लेस तक की समस्या का सामना करना पड़ा...!

सोनाक्षी, सलमान को देती हैं अपनी सफलता का श्रेय

सोनाक्षी आज जिस मुकाम पर हैं इसका सारा श्रेय सोनाक्षी खान परिवार यानी कि सलमान खान, अरबाज खान और उनके परिवार को देना चाहती हैं। 

PunjabKesari

इंडस्ट्री ने ही उड़ाया मजाक: सोनाक्षी सिन्हा

एक वेबसाइड से बातचीत करते हुए सोनाक्षी ने बताया, 'जब मैं कॉलेज में थी उस वक्त मेरा वजन 95 किलो था। मैं हमेशा से एक मोटी बच्ची रही थी। हालांकि मैं स्पोर्ट्स में बहुत आगे रहती थी लेकिन लड़के हमेशा अलग-अलग नाम लेकर मेरा मजाक बनाते थे। मुझे स्कूल में भी कभी प्ले में रोल नहीं मिला क्योंकि मेरा वजन बहुत ज्यादा था। मुझे हमेशा साइड कर दिया जाता था।' 

PunjabKesari

बढ़े वजन के कारण सोनाक्षी को दिए जाते थे अलग-अलग नाम 

सोनाक्षी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'मुझे याद है कॉलेज में एक बार फैशन शो हो रहा था। मैं उसमें मॉडल की तरह रैंपवॉक करना चाहती थी लेकिन एक पतली सी लड़की ने मुझसे कहा कि मैं लाइट्स पकड़ूं...मैंने पूछा क्यों? तो उसने जवाब दिया कि रैंपवॉक करने के हिसाब से मेरा वज़न बहुत ज्यादा। मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा था लेकिन मैं वहीं नहीं रुकी।'

डेब्यू फिल्म के लिए कम किया 30 कि.लो वजन 

'साल 2010 में ‘दबंग’ में डेब्यू करने के लिए मैंने 30 किलो वजन कम किया। जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया लेकिन सबसे बुरी बात ये रही कि इंडस्ट्री के लोग और मीडिया ने ही मेरे वजन का मजाक उड़ाया। उस बात से मेरा दिल बहुत दुखा था।'

PunjabKesari

खैर, अब सोनाक्षी पहले से काफी फिट व स्लिम नजर आती हैं और अपने दमदार स्टाइल और एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में राज भी कर रही हैं। 


 

Related News