19 APRFRIDAY2024 4:11:48 PM
Life Style

सोना-चांदी हुआ सस्ता, साथ ही मिलेगा 600 रु का डिस्काउंट!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Sep, 2020 03:17 PM
सोना-चांदी हुआ सस्ता, साथ ही मिलेगा 600 रु का डिस्काउंट!

फेस्टिव सीजन चल रहा है और इसके बाद वेडिंग सीजन की शुरूआत हो जाएगी। अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारत में सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने या उसमें निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। यही नहीं, सोने की मांग में चल रही कमी की वजह से डीलर्स खरीदारों को डिस्काउंट भी दे रहे हैं।

सोने के साथ मिलेगा 600 रु का डिस्काउंट!

बता दें कि पिछले हफ्ते डीलर्स की ओर से करीब 608 रु प्रति 10 ग्राम (23 डॉलर प्रति औंस) तक का डिस्काउंट दिया गया। वहीं, उससे पहले हफ्ते खरीददारों के लिए 30 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट ऑफर था, जबकि उससे पहले खरीदारों को 40 डॉलर प्रति औंस तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था।

PunjabKesari

डेढ़ महीने में 4500 रु सस्ता हुआ सोना

गौरतलब है कि पिछले 7 अगस्त से वायदा बाजार में सोने के भाव में काफी बढ़ोतरी हो गई थी। प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,200 रु हो गई थी। तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों में 4500 रु की गिरावट आई है। हालांकि कोरोना के कारण आई मंदी के चलते लोग पहले की तरह सोने की ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं।

अभी वायदा बाजार में क्या है सोने की कीमत?

वायदा बाजार में सोने की कीमत 82 रु मजबूत होकर 51,535 रु प्रति 10 ग्राम हो गई है। MCX पर अक्टूबर अनुबंध सौदों में प्रति 10 ग्राम सोना वायदा भाव 82 रु मजबूत होकर 51,535 रु पहुंच गया है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यानि न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.52 प्रतिशत के साथ 1,960.10 डॉलर प्रति औंस पर है।

PunjabKesari

चांदी का क्या है हाल?

वायदा बाजार में चांदी का भाव 236 रु से बढ़कर 68,378 रु प्रति कि.ग्रा. पर पहुंच गया। MCX पर दिसंबर अनुबंध सौदों में प्रति कि.ग्रा. चांदी का वायदा भाव 236 रु से बढ़कर 68,378 रु पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27.37 डॉलर प्रति औंस रहा।

फेस्टिव सीजन में भी कम रहेगी मांग

अक्टूबर-नवंबर के दौरान सोने-चांदी की मांग काफी बढ़ जाती है क्योंकि इन महीनों में फेस्टिवल शुरू हो जाते हैं। मगर, कोरोना काल के चलते लोगों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है, जिसकी वजह से फेस्टिवल सीजन में भी इसकी मांग कम दिखाई दे रही है। जानकारों के मुताबिक, दीवाली फेस्टिवल तक सोने-चांदी की कीमतों में 10 से 15% तक उछाल आ सकता है।

PunjabKesari

Related News