23 APRTUESDAY2024 8:32:47 AM
Life Style

एक्सपर्ट राय: बाहर से आने के बाद क्या हर बार धोने चाहिए कपड़े?

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 05 Apr, 2020 11:18 AM
एक्सपर्ट राय: बाहर से आने के बाद क्या हर बार धोने चाहिए कपड़े?

कोरोना वायरस को लेकर जहां सभी तरफ हाथों की साफ सफाई को लेकर गौर किया जा रहा है, लोगों को सरकार द्वारा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के आदेश दिए जा रहे हैं, वहीं कपड़े जो आप पहनते हैं, उन्हें लेकर भी थोड़ा सावधान रहना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे..

 

क्या कपड़ों पर भी घंटो जीवित रहता है वायरस?

कोरोना वायरस पर रिसर्च करने वाले एक्सपर्टस की मानें तो वैसे तो आज तक जितनी भी रिसर्च हो चुकी हैं, उनमें यही पाया गया है कि कपड़ों पर वायरस ज्यादा देर तक नहीं टिका रहता। कपड़े मुलायम होते हैं, जिस वजह से वायरस जल्द खत्म हो जाता है। कोरोना वायरस सबसे ज्यादा स्टील और तांबे के बर्तन या फिर इन धातुओं से निर्मित अन्य चीजों पर टिका रहता है। 

PunjabKesari

अलग से धोने चाहिए कपड़े या नहीं? 

कपड़ों पर वायरस तभी अपना असर दिखाता है जब आप किसी संक्रमित व्यक्ति के पास होकर आते हैं। ऐसे में वैसे तो इस वायरस का चपेट में आए मरीज से दूर रहने में ही भलाई है। मगर यदि किसी कारणवश आपको मरीज के करीब जाना भी पड़े तो उसके पास से वापिस आने के बाद अपने कपड़े अलग से धोने में ही भलाई है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले कपड़ों को आप सर्फ में धो सकते हैं, अगर आप चाहें तो साथ में Dettol का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News