19 APRFRIDAY2024 7:48:17 AM
Life Style

ईशा गुप्ता ने बताई आपबीती, कहा-वो रातभर आंखों से करता रहा मेरा रेप

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 08 Jul, 2019 02:32 PM
ईशा गुप्ता ने बताई आपबीती, कहा-वो रातभर आंखों से करता रहा मेरा रेप

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले हफ्ते ही ईशा की फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड रिलीज हुई हैं। हाल में ही ईशा ने सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट के जरिए एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि वह उन्हें गलत तरीके से देख रहा था जिस वजह से उन्हें काफी बुरा महसूस हुआ। दरअसल, ईशा अपने दोस्तों के साथ समय बिताने गई थीं जहां एक रोहित विग नाम के होटेलियर ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए पोस्ट लिखा और बताया कि उस दौरान उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे वो आदमी उनका आंखों से रेप कर रहा था।

PunjabKesari

ईशा ने ट्वीट में लिखाः 'अगर मेरी जैसी महिला भी असुरक्षित महसूस कर सकती है तो फिर सामान्य लड़कियों का क्या. तो सुरक्षाकर्मियों के साथ होने के बावजूद मुझे ऐसा लगता रहा जैसे मेरा रेप हो रहा है...रोहित विज तुम बहुत बुरे हो...'

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'रोहित विज जैसे लोगों की वजह से ही औरतें कहीं सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। तुम्हारा मेरे आसपास होना और घूरना ही काफी है।'

 

यही नहीं ईशा ने रोहित की फोटो भी पोस्ट की और लिखा,  'रोहित विज- यह है वह शख्स जो सोचता है कि रात भर महिलाओं को घूरना और असहज करना ओके है। सारी रात घूरता रहा, न फैन होने के नाते न एक्टर होने के नाते लेकिन सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक महिला हूं। हम कहां सुरक्षित हैं? महिला होना श्राप है!'

You’re a scum.. Women shouldn’t feel safe anywhere. Or you men think you above the law? https://t.co/SMCoEmAchc

— Esha Gupta (@eshagupta2811) July 6, 2019

 

आगे ईशा लिखती हैं, 'यह सेलेब होने की बात नहीं है। सामान्य लड़कियां किन हालात से गुजरती होंगी? कोई भी पुरुष कानून से ऊपर कैसे हो सकता है। मैं डिनर खा रही थी। वह काफी बाद में आया और मेरी सामने वाली टेबल पर आकर बैठ गया...' 

It’s not about being a celeb. What a normal girl has to go through? How can a man be above the law. I was having dinner. He came much later n took the table opp us. Why is it ok for men to think it is okay

— Esha Gupta (@eshagupta2811) July 6, 2019

 

ईशा के इन लगातार किए ट्वीट्स से कुछ लोगों का मानना है कि वह सब पब्लिसिटी के लिए कर रही है लेकिन सच क्या है ये तो खुद ईशा ही जानती हैं। बता दें कि तनुश्री दत्ता द्वारा शुरु किए #MeToo कैंपेन के बाद कई एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती की कहानी खुलकर मीडिया के सामने रख रही है। ईशा से पहले भी कई एक्ट्रेसेज अपने साथ हुई आपबीती शेयर कर चुकी हैं।

Related News