24 APRWEDNESDAY2024 5:43:59 PM
Life Style

दीपा मलिक ने किया ऐलान, पैरालंपिक खेलों से लेने जा रही है संन्यास

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 May, 2020 01:16 PM
दीपा मलिक ने किया ऐलान, पैरालंपिक खेलों से लेने जा रही है संन्यास

पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा मलिक खेलों से संन्यास लेने जा रही है। इस बात का खुलासा उन्होंने सोमवार की ट्वीट कर किया। यह फैसला उन्होंने साल 2020 की शुरुआत में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) का अध्यक्ष बनने से पहले कर लिया था।

 

बता दें कि दीपा को दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर फरवरी में हुए चुनाव मे पीसीआई का अध्यक्ष चुना गया था। खेल मंत्रालय ने पीसीआई को मान्यता देने से इंकार कर दिया है। रियो पैरालंपिक खेल 2016 की गोला फेंक की एफ 53 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा अब खेलों की सेवा करना चाहती है। यही वजह है कि उन्होंने सन्यांस लेने का फैसला किया।

Deepa Malik – Intro, Early Life, Family, Paralympic Games & Awards

उन्होंने कहा, ‘किसने कहा कि मैंने संन्यास लेने की घोषणा की? नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पिछले साल सितंबर में ही मैंने संन्यास ले लिया था। मैंने सार्वजनिक घोषणा नहीं की थी। मैंने संन्यास से संबंधित पत्र पिछले साल (2019) सितंबर में पीसीआई को सौंपा था जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद ही मैं पीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश कर पाई थी और मैंने चुनाव जीता और अध्यक्ष बनी।’

Deepa Malik Age, Husband, Children, Family, Biography & More ...

पिछले साल ही उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था। उन्होंने  कहा, 'अब जबकि हम सारे कागजात खेल मंत्रालय को भेज रहे हैं, तो मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपने संन्यास की घोषणा सर्वाजनिक रूप से कर दूं। राष्ट्रीय खेल कोड के मुताबिक, मैं एक खिलाड़ी रहते हुए कोई आधिकारिक पद नहीं ले सकती।'

Related News