25 APRTHURSDAY2024 12:18:42 PM
Life Style

CBSE 10th में 13 छात्रों ने किया टॉप, टॉपर्स में रहीं 6 लड़कियां

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 May, 2019 04:44 PM
CBSE 10th में 13 छात्रों ने किया टॉप, टॉपर्स में रहीं 6 लड़कियां

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि रिजल्ट घोषित कर दिए गए। दसवीं की परीक्षा में कुल 91.1 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं। बता दें कि 10वीं बोर्ड में पहले स्थान पर 13 छात्रों ने 500/499 नंबर लेकर अपनी जगह बनाई, जिसमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल है। वहीं दूसरे नंबर पर 25 छात्र हैं, जिनके 498 मार्क्स आए हैं। 497 मार्क्स लेकर 59 स्टूडेंट तीसरे नंबर पर जगह बनाई हैं।

 

पास होने वाले छात्रों की बड़ी संख्या

इस साल 10वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत करीब 5 प्रतिशत बढ़ गई है। इस साल कुल रिजल्ट 91.1% प्रतिशत है और पिछले साल रिजल्ट 86.70 प्रतिशत था।

स्मृति ईरानी की बेटी को मिले 82% मार्क्स

सीबीएसई 10वीं के नतीजों में केंद्रीय मंत्री और अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की बेटी को 82% मार्क्स मिले हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि दसवीं के नतीजे आ चुके हैं। बेटी को 82% मार्क्‍स मिले। गर्व है कि चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा किया।

PunjabKesari

स्मृति ने ट्व‍िटर पर बेटी के स्कोर शेयर करते हुए उसे बधाई दी है। उनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी उन्हें और उनकी बेटी को इस सफलता पर बधाई दी है। इससे पहले स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ईरानी ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया था।

12वीं के नतीजों में मारी लड़कियों ने बाजी

2 अप्रैल को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे, जिसमें लड़कियों का दबदबा रहा। इस साल 12वीं का रिजल्ट 83.4% रहा, जिसमें ज्यादातर संख्या लड़कियों की है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% है जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा। बता दें, 499/500 अंक प्राप्त कर परीक्षा में पहला स्थान उत्तर प्रदेश की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने हासिल किया है। वहीं 498/500 अंक लेकर ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद (हरियाणा) की भव्या दूसरे पायदान पर रहीं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 18 स्टूडेंट हैं, जिनमें से 11 लड़कियां हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News