19 APRFRIDAY2024 12:57:23 AM
Life Style

कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो की पत्नी ने दी कोरोना वायरस को मात

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Mar, 2020 06:20 PM
कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो की पत्नी ने दी कोरोना वायरस को मात

दुनियाभर में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इसी बीच कुछ अच्छी खबरें भी आ रही हैं। हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो कोरोना को मात देकर घर पहुंची।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, 'मैं कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी से अब ठीक हो गई हूं। मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। मैंने अपने डॉक्टर और ओटावा पब्लिक हेल्थ से इस बारे में क्लीयरेंस प्राप्त कर ली है।' बता दें कि सोफी ट्रूडो कोरोना वायरस से संक्रमित थी, जिसके बाद से उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा था। मगर, अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि लंदन की यात्रा से वापस लौटने के बाद बीमार सोफी बीमार पड़ गई थी। जब उनकी जांच की गई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसकी घोषणा खुद ट्रूडो के कार्यालय ने 12 मार्च को घोषणा की थी।

PunjabKesari

इसके बाद से ही प्रधानमंत्री व उनका परिवार सेल्फ आइसोलेशन में रहने लग गया था। हालांकि प्रधानमंत्री व उनके तीन बच्चों का रिजल्ट नेगेटिव पाया गया था। सोफी ने कहा कि अपने दिल की गहराइयों से, मैं आप सभी को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए शुभकामनाएं भेजीं। मैंने उन सभी को अपना प्यार भेजा है, जो अभी पीड़ित हैं।

Related News