19 APRFRIDAY2024 3:36:35 PM
Life Style

40 घरों के लिए वरदान साबित हुआ आलिया का यह फैसला

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 14 Jul, 2018 01:59 PM
40 घरों के लिए वरदान साबित हुआ आलिया का यह फैसला

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने कुछ समय पहले अपनी वार्डरोब से कई चीजों को नीलाम करने का फैसला लिया था जिसके चलते अब 40 परिवारों को उस नीलामी से फायदा मिला।
 

PunjabKesari

दरअसल, आलिया ने अपने कपड़ों व वॉर्डरोब में शामिल अन्य सामान की नीलामी की जिसके पैसे एक संस्था को दिए गए थे जिन्हें कर्नाटक के मंड्या जिले के किकेरी गांव के 40 परिवारों को बिजली देने के लिए इस्तेमाल किया गया है। 
PunjabKesari

इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, 'भारत में अभी भी ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जो अंधेरे में डूबे हैं और लाइटर ऑफ लाइट की इको-फ्रेंडली सोलर लैंप्स ऐसे घरों को रोशन करने का सबसे नायाब और अच्छा तरीका है।  इस प्रोजेक्ट के जरिए किकेरी गांव के करीब 200 परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाने की योजना है और मेरे वॉडरोब वाले कैंपेन के तहत हम ऐसी ही कई और संस्थानों के साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का भविष्य सुधारा जा सकें।'

 

आपको बता दें कि यह संस्था प्लास्टिक की बोलतों को रिसाइकल करके सौर ऊर्जा उपलब्ध करवाने का काम करती है। 
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News