25 APRTHURSDAY2024 8:00:54 AM
Life Style

चीन के ऐप्स को करे बैन, इसकी जगह इस्तेमाल करें इंडियन App

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Jun, 2020 02:06 PM
चीन के ऐप्स को करे बैन, इसकी जगह इस्तेमाल करें इंडियन App

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के कारण ना सिर्फ दुनियाभर में लाखों लोगों अपनी जान गवांनी पड़ी बल्कि इसने कई देशों की रफ्तार को भी धीमा कर दिया है। वहीं, भारत और चीन की लद्दाख बॉर्डर पर चल रही लड़ाई के चलते कई वीर जवान शहीद हो चुके हैं।

PunjabKesari

भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई लड़ाई के बाद कल रात भारत सरकार ने एक बेहद अहम कदम उठाया। दरअसल, भारत सरकार ने कल रात से ही 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया गया है, जिसमें  टिक टॉक (TikTok), यूसी ब्राउजर (UC Browser), हेलो (Helo), शेयर इट (ShareIt), लाइकी (Likey), वीचैट (WeChat), एगजेंडर (xander) आदि ऐप शामिल है। इन चाइनीज पर यूजर्स का डेटा चोरी करने का अरोप लगाया गया है, जिसकी वजह से इन ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि इन चाइनीज ऐप के सर्वर भारत में मौजूद नहीं है इसलिए सरकार का कहना है कि इससे भरतीय लोगों की सुरक्षा को खतरा है।

PunjabKesari

वहीं, सूचना मंत्रालय को मिली शिकायतों के मुताबिक, एंड्रायड व आईओएस प्लेटफॉर्म पर इन ऐप्स को अवैध तरीके से यूज किया जा रहा है। यही नहीं, ऐप्स पर भारत की जानकारी बाहर सर्वर पर भेजे जाने का भी आरोप है। यही वजह है कि ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) सेक्शन 69A के तहद बंद किया गया है। अगर कोई इन ऐप्स को इस्तेमाल करता है तो उस पर कड़ी कारवाही भी हो सकती है। वहीं, ऐप्स को तुरंत बंद करने के लिए इंडियन साइबर क्राइम, ऑर्डिनेशन सेंटर, गृह मंत्रालय को भी शिकायत भेजी गई है।

PunjabKesari

हालांकि चीन ने इस मामले पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। मगर, चाइनीज सरकार ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार पर भारत को अमेरिका की नकल करने वाला जवाब दिया था।

सरकार ने इन ऐप्स पर लगाई पाबंदी

टीकटॉक, शेयरइट, क्वाई (Kwai), यूसी ब्राउज़र, बेदू मेप, शीन (Shein), क्लैश ऑफ किंग, डीयू बैटरी सेवर (DU battery saver), हेलो,  लाइकी, यूकेम मेकअप, एम आई कम्युनिटी, सीएम ब्राउनर्स, वायरस क्लीनर, APUS ब्राउजर, ROMWE, क्लब फैक्टरी, न्यूज़डॉग, बीट्री प्लस (Beutry Plus), वीचैट, यूसी न्यूज, QQ मेल, वीबो (Weibo), Xender, QQ म्यूजिक, क्यूक्यू न्यूज़फीड, बिगो लाइव, सेल्फीसिटी, मेल मास्टर, पैरेलल स्पेस, Mi वीडियो कॉल - Xiaomi, WeSync, ES फ़ाइल एक्सप्लोरर, वीवो वीडियो - क्व वीडियो इंक, मीतू (Meitu), विगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेस्ट, डीयू रिकॉर्डर, Vault- Hide, कैश क्लीनर डीयू ऐप स्टूडियो, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउज़र, हैगो प्ले विद न्यू फ्रैंड्स, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर - चीता मोबाइल, वंडर कैमरा, फोटो वंडर, क्यूक्यू प्लेयर, वी मीट, स्वीट सेल्फी, बेदू ट्रैांसलेटर, Vmate, क्यूक्यू इंटरनेशनल, QQ सिक्योरिटी सेंटर, QQ लॉन्चर, यू वीडियो, वी फ्लाई स्टेटस वीडियो, मोबाइल लीजेंड और ड्यू प्राइवेसी शामिल है।

PunjabKesari

Related News