23 APRTUESDAY2024 7:17:54 PM
interior decoration

नवरात्रि दिनों में लगाएंगे यह पौधा तो देवी मां की बरसेगी कृपा, ये काम भी होते हैं शुभ

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Oct, 2020 10:12 AM
नवरात्रि दिनों में लगाएंगे यह पौधा तो देवी मां की बरसेगी कृपा, ये काम भी होते हैं शुभ

नवरात्रि के पावन दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। मगर इन दिनों में लोगों को कुछ बातों का खास ध्यान भी रखना होता है, खासकर महिलाओं को। आज हम पंडित कमल नंदलाल से जानेंगे कि नवरात्रि के दिनों में महिलाओं को क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

 

पौधे लगाना होता है शुभ

नवरात्रि के दिनों में अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगाएं। इसे उत्तर दिशा में ग्रीन बोतल में लगाना शुभ होता है। अगर आप लॉन मेंटेन करती हैं, तो आपको ऐसे पौधो लगाने चाहिए जो शुभ फल देते हैं। इसके लिए आप पूर्व दिशा में गुड़हल (चाइना रोज), दक्षिण दिशा में अपराजिता प्लांट, उत्तर-पूर्व दिशा में गेंदे के फूल (मैरीगोल्ड) लगाएं। साथ ही देवी के प्रिया लता अमर बेल दक्षिण ईस्ट दिशा में लगाएं। आप उत्तर-पश्चिमी दिशा में चमेली के फूल (मोंगरे) या रातरानी का पेड़ भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

फिश पोंड रखें

अपने घर में फिश पोंड (एक्वेरियम) रखें। यह घर को शुभ फल देता है। इससे घर का सारी नकारात्मक ऊर्जा निकल जाएगी।

साफ-सफाई का खास-ख्याल

कोई भी पर्व साफ-सफाई से संबंधित होती है इसलिए पूरे घर की अच्छी तरह सफाई करें। साथ ही उत्तर दिशा में वॉटर पॉट रखें। आप चाहें तो आर्टिफिशियल या फ्रेश फूल भी रख सकती हैं।

PunjabKesari

हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल

उत्तर-पूर्व और मंदिर की अच्छी तरह साफ करें और मंदिर में हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें। घर की दक्षिण दिशा में लाल चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे आपके रिश्ते और सेहत दोनों अच्छी रहेगी।

किचन में रखें इन चीजों का ध्यान

किचन के फ्रिज से नॉनवेज चीजों को हटा दें और नवरात्रि के दौरान इनका सेवन गलती से भी न करें। इस दौरन आपको सात्विक भोजन करना चाहिए। प्याज लहसुन का सेवन न करें। साथ ही बाहर का खाना न खाएं। लौकी, फल, दूध का अधिक सेवन न करें।

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें खास-ख्याल

. नवरात्रि के दिनों में नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए इसलिए बेहतर होगा कि आप यह काम न करें।
. सफेद और काले कपड़े न पहनें। महिलाएं लाल, हरे रंग के कपड़ें ज्यादा पहनें।
. पढ़ाई करने वाली लड़कियां अपने स्टडी टेबल में सरस्वती माता की तस्वीर लगाएं।
. वर्किंग वुमन्स अपने डेस्ट को अच्छी तरह साफ करें। 
. सिर्फ नवरात्रि ही नहीं बल्कि वैसे भी महिलाओं को अपने बाल खुले नहीं छोड़ने चाहिए। इससे घर के सदस्यों में कलह-कलेश उत्पन्न होता है।
. व्रत रखने वालों को नवरात्रि में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News