23 APRTUESDAY2024 1:22:45 PM
Photo Gallery

Home Decor: छोटे घर को बड़ा दिखाने में काम आएंगे ये टिप्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Apr, 2021 05:26 PM
  • अगर आपके घर का आकार छोटा है तो आप कुछ खास टिप्स से इसे बड़ा दिखा सकते हैं।
  • असल में, घर की सजावट एक अहम हिस्सा निभाती है। ऐसे में आप अपने छोटे घर को भी बड़ा व खूबसूरत दिखा सकती है।
  • इसके लिए घर की दीवारों को हमेशा लाइट कलर करवाना चाहिए।
  • इससे घर लंबा-चौड़ा दिखाई देता है। साथ ही घर में रोशनी ज्यादा लगती है।
  • घर पर भारी मात्रा में फर्नीचर रखने से वह और भी छोटा लगने लगता है।
  • ऐसे में बेहतर रहेगा कि आप जरूरत जितना सामान रखें।
  • आप घर पर मिरर भी लगा सकती है। इससे घर का आकार बड़ा दिखने में मदद मिलती है।
  • आप इसे उन जगह पर लगाएं जहां से धूप व रोशनी अन्य कमरों में पहुंच सके।
  • घर पर कपड़े, सामान आदि बिखरा होने पर भी घर छोटा दिखाई देता है।
  • ऐसे में हर चीज को उसकी ठीक जगह पर रखें। साथ ही समय-समय पर घर की सफाई करें।
अगर आपके घर का आकार छोटा है तो आप कुछ खास टिप्स से इसे बड़ा दिखा सकते हैं।

Related Gallery