18 APRTHURSDAY2024 1:33:00 PM
Photo Gallery

नवरात्रि स्पैशल: अलग-अलग दिन लगाएं डिफरेंट Toran, मां लक्ष्मी हो जाएगी प्रसन्न

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Apr, 2021 02:12 PM
  • नवरात्रि में लोग घर की साफ-सफाई करने के साथ मुख्य द्वार पर आम, गेंदे आदि तोरण यानि बंदनवार भी लगाते हैं।
  • मान्यता है कि मुख्य द्वार पर लगी तोरण घर में नकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि लाती हैं।
  • अगर आप भी नवरात्रि के पावन पर्व पर तोरण लगाने की सोच रहे हैं तो बाजार से खरीदने की बजाए उसे घर पर तैयार कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो इंटरनेट से आर्टिफिशियल पेपर तोरण बनाने के आइडियाज भी खोज सकते हैं।
  • आप गेंदे, गुलाब के फूल, आम, अशोक, केले के पत्तों का इस्तेमाल करके भी घर पर ही सुदंर तोरण तैयार कर सकते हैं।
  • गेंदे के फूल व पत्तों को मिलाकर बनाएं सुदंर तोरण
  • त्यौहार, पूजन या शादी-ब्याह के मौके पर आप भी घर के दरवाजे या खिड़की पर बंदनवार जरूर लगाएं, ताकि आपकी खुशियों को किसी की नजर न लगे।
नवरात्रि में लोग घर की साफ-सफाई करने के साथ मुख्य द्वार पर आम, गेंदे आदि तोरण यानि बंदनवार भी लगाते हैं।

Related Gallery