19 APRFRIDAY2024 6:28:45 PM
Photo Gallery

हाथ-पैर नहीं, तलवों पर मेहंदी लगवाने का छाया ट्रैंड, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Feb, 2021 01:12 PM
  • हिंदू धर्म में शादी-ब्याह के अलावा किसी भी शुभ मौके पर मेहंदी लगवाना अच्छा माना जाता है। बात अगर ब्राइड्ल्स की करें तो पहले के मुकाबले मेहंदी के ट्रैंड में काफी बदलाव आ चुका है।
  • वहीं, जहां पहले महिलाएं सिर्फ हाथ पर मेहंदी लगवाती थी वहीं, आजकल बाजू, कंधे, पैर पर भी मेहंदी रचाई जाती हैं।
  • हाथों व पैरों पर रची मेहंदी तो आपने बहुत बार देखी होगी लेकिन आजकल लड़कियों में तलवों पर मेहंदी लगाने का ट्रैंड भी काफी देखने को मिल रहा है।
  • पहले के समय में महिलाएं पैरों पर आल्टा लगवाती थी और तलवों को खाली छोड़ती थी लेकिन आजकल मेहंदी लगवाने का ट्रैंड है।
  • अगर आप भी शादी में पैरों के तलवों पर भी मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो यहां हम आपको कुछ यूनिक डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।
  • चलिए आपको दिखाते हैं पैरों के तलवे पर मेहंदी के डिजाइन्स...
  • आप पैरों के तलवे पर पोट्रेट मेहंदी डिजाइन्स भी बनवा सकते हैं।
  • सिपंल सा डिजाइन तलवों पर डलवाना चाहती है तो सेंटर में गुलाब का फूल बनवाकर उसको जालीदार पैटर्न के साथ अट्रेक्टिव दिखाएं।
  • Caption
हिंदू धर्म में शादी-ब्याह के अलावा किसी भी शुभ मौके पर मेहंदी लगवाना अच्छा माना जाता है। बात अगर ब्राइड्ल्स की करें तो पहले के मुकाबले मेहंदी के ट्रैंड में काफी बदलाव आ चुका है।

Related Gallery