25 APRTHURSDAY2024 2:22:36 PM
Photo Gallery

Decor Idea: पुरानी चूड़ियों को स्मार्ट तरीके से करें रीयूज, घर दिखेगा और भी खूबसूरत

  • Edited By neetu,
  • Updated: 11 May, 2021 05:17 PM
  • हाथों में चूड़ियां पहनना हर लड़की पसंद करती है। वहीं फिर चूड़ियां खराब होने या छोटी होने पर वे उसे फेंक देती है।
  • मगर आप ऐसा करने की जगह इन बेकार चूड़ियों को भी रीयूज कर सकती है।
  • जी हां आफ इन से अपने घर की डेकोरेशन कर सकती है। इससे आपकी पड़ी चूड़ियां काम में आ जाएगी।
  • साथ ही घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे। तो चलिए जानते हैं पुरानी चुड़ियों को दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका...
  • आप किसी वास पर टूटी हुई चूड़ियां चिपका सकती है।
  • किसी फंक्शन पर चूड़ियों से डेकोरेशन भी की जा सकती है।
  • सिंपल व यूनिक लुक के लिए इस तरह चूड़ियां रखें।
  • आप इससे विंड चाइम भी बना सकती है।
  • कलरफुल ऊन के साथ ही आप चूड़ियों को लपेट कर इस तरह का वॉल लैंगिग डेकोरेशन पीस बना सकती है।
  • गार्डन को सजाने में भी पुरानी चूड़ियां काम आ सकती है।
हाथों में चूड़ियां पहनना हर लड़की पसंद करती है। वहीं फिर चूड़ियां खराब होने या छोटी होने पर वे उसे फेंक देती है।

Related Gallery