25 APRTHURSDAY2024 2:19:18 PM
Photo Gallery

मेघायल का मुख्य आकर्षण है 'जीवित जड़ सेतु', खासियत कर देगी हैरान

  • Edited By neetu,
  • Updated: 25 Feb, 2021 03:01 PM
  • भारत अपनी खूबसूरत से विदेश का मुकाबला करने में माहिर है। यहां के हरे-भरे बाग, जंगल, झरने, प्राकृतिक दृश्य किसी का भी ध्यान अपनी ओर खिंचने का काम करते हैं।
  • ऐसे में ही एक आकर्षित जगह मेघालय में स्थित है। असल में, यहां पर “डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज” है जो जीवित जड़ सेतु के नाम से दुनियाभर में फेमस है।
  • इस खूबसूरत व अनोखे ब्रिज को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। असल में, भारतीय रबड़ ट्री की मजबूत जड़ें बढ़ कर गांव में लटकती थी।
  • ऐसे में लोगों ने इसे सीधा करते हुए पेड़ को पुल का आकार दे दिया। यह सुंदर व आकर्षित ब्रिज मेघालय की उमशियांग नदी के ऊपर बना है।
  • यह करीब 50 मीटर लंबा और 1.5 मीटर चौड़ा है। माना जाता है कि 200 से 500 साल पुराना है।
  • यह पुल डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज नाम से दुनियाभर में मशहूर है। बात इसके मतलब की करें तो इसका अर्थ है पुल में 2 डेक या परतें होना।
  • यह पुल एक के ऊपर एक बना है। इस पुल की खासियत है कि इसे किसी भी धातु का इस्तेमाल किए बिना सिर्फ पेड़ों की जड़ों से बनाया गया है।
भारत अपनी खूबसूरत से विदेश का मुकाबला करने में माहिर है। यहां के हरे-भरे बाग, जंगल, झरने, प्राकृतिक दृश्य किसी का भी ध्यान अपनी ओर खिंचने का काम करते हैं।

Related Gallery