20 APRSATURDAY2024 4:30:52 AM
Photo Gallery

Girls Fashion! सिंपल Hairdo को Retro Look देंगे ये स्टाइलिश बैंड्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 20 Oct, 2020 11:41 AM
  • कोई वेकेशन हो या फिर मामूली पार्टी, लड़कियां ड्रेस व फुटवियर तो सिलेक्ट कर लेती हैं लेकिन बात जब हेयरस्टाइल की आती हैं तो उसे लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहती है।
  • हर बार नया हेयरडो भी नहीं बनाया जा सकता, अगर पार्टी में जाने की जल्दी हो तो दिक्कत तब भी होने लगती हैं,
  • ऐसे में अगर कोई ऑप्शन बचता है तो ओपन हेयर का लेकिन इसे भी सिंपल नहीं रखा जा सकता है।
  • सिंपल हेयरडो को अट्रेक्टिव बनाने के लिए आजकल मार्कीट में कई हेयर एक्सेसरीज उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी पसंद व जरूरत के मुताबिक चूज कर सकती हैं।
  • यदि आप ऑफिस या कॉलेज जा रही हैं तो इस तरह फॉर हेड पर लगाने वाले हेयरबैंड ट्राई करें जोकि नोटेड स्टाइल में होता हैं
  • यह सिल्क का बो स्टाइल हेयर बैंड भी काफी ट्रेंड में है जोकि गर्लिश लुक भी देता है।
  • मास्क के साथ मैचिंग नोटेड हेयरबैंड्स भी इन दिनों खूब चलन में हैं जिसे आप अपनी ड्रेस से मैच करके भी ट्राई कर सकती हैं।
  • नोटेड हेयरबैंड्स आप सिंपल स्ट्राइप्ड वाले भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको क्लासी लुक देंगे।
  • भई, अगर आप फैशनिस्ता है तो कभी-कभी इस तरह के स्कार्फ स्टाइल हेयरबैंड्स भी ट्राई कर लिया कीजिए।
  • सिंपल इलास्टिक वाला हेयरबैंड भी बेस्ट ऑप्शन हैं जिसे कैजुअली भी कैरी किया जा सकता है।
  • ये सिंपल पट्टी वाला हेयरबैंड पुराना स्टाइल हैं लेकिन क्लासी लुक के लिए तो बेस्ट यहीं है।
कोई वेकेशन हो या फिर मामूली पार्टी, लड़कियां ड्रेस व फुटवियर तो सिलेक्ट कर लेती हैं लेकिन बात जब हेयरस्टाइल की आती हैं तो उसे लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहती है।

Related Gallery