बिना ज्वैलरी के लुक अधूरा लगता है, जिसमें झुमके सबसे खास होते हैं। तभी तो झुमकों को सोलह श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है।
तभी तो झुमकों को सोलह श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है।
साल 2019 के आखिर में दुल्हनों में ओवरसाइज्ड झुमकों का क्रेज खूब देखने को मिला, जो इस साल भी ट्रेंड कर सकते है।
वैस्टर्न ड्रैसेज हो चाहे लहंगा या साड़ी, झुमके हर तरह की आउटफिट्स के साथ एलिगेंट लुक देते हैं।
झुमके भी कई तरह के होते हैं जैसे वन लेयर, डबल लेयर या थ्री लेयर झूमके, जो आपको मार्कीट में आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आप भी झुमके पहले की शौकीन है तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं डिफरैंट स्टाइल लेटेस्ट झूमका स्टाइल जो आपको खूब इंस्पायर्ड करेंगे।