18 APRTHURSDAY2024 9:38:04 PM
Photo Gallery

मिट्टी नहीं पानी में उगाए ये 8 पौधे, नहीं पड़ेगी केयर की जरूरत

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Sep, 2020 06:17 PM
  • घर को सजाने के लिए लोग अलग-अलग डेकोरेशन शोपीस, तस्वीरें व पेंटिंग लगाना पसंद करते हैं। इससे घर की सुंदरता और भी निखर कर सामने आती है।
  • मगर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें ग्रीनरी का शौंक होता है। ऐसे में वे घर पर छोटे- छोटे पौधे लगाकर घर उसे डेकोरेट करते हैं।
  • मगर बात हम पौधों की देखभाल की करें तो इन्हें समय- समय पर पानी देने के साथ उनकी मिट्टी व खाद का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है।
  • नहीं तो पौधे खराब होने का डर रहता है। मगर क्या आप जानते हैं? ऐसे बहुत से पौधे है जो मिट्टी और पानी दोनों में उगाए जा सकते हैं।
  • ऐसे में इनकी देखभाल में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। तो चलिए आज हम आपको 9 ऐसे प्लांट के बारे में बताते हैं जिसे आप घर को डेकोरेट करने के लिए लगा या रख सकते हैं...
  • एरोहेड/सिंगोनियम प्लांट के पौधे के पत्ते तीर की तरह दिखाई देते हैं। यह पौधा घर की खूबसूरती को चार-चांद लगाने का काम करता है।
  • बांस के पौधे की तरह दिखाई देने वाला यह पौधा बहुत ही सुंदर व आकर्षित होता है। इसे छांव का जगह पर लगाने से यह पौधा अच्छे से विकास करता है।
  • हल्के गुलाबी और हरे रंग की पत्तियों वाले इस पौधे को आप अपनी खिड़की के पास टेबल पर रख सकते हैं।
घर को सजाने के लिए लोग अलग-अलग डेकोरेशन शोपीस, तस्वीरें व पेंटिंग लगाना पसंद करते हैं। इससे घर की सुंदरता और भी निखर कर सामने आती है।

Related Gallery