25 APRTHURSDAY2024 9:45:41 AM
Photo Gallery

Holi Special: रंगों वाली होली जाएंगे भूल अगर देखें विदेश के 10 फेस्टिवल

  • Edited By Savi Rajput,
  • Updated: 19 Mar, 2019 04:12 PM
  • होली के दिन लोग रंगों की भरमार और गानों की धुनों पर थिरकते हैं। इस पल को होली का सबसे सुहावना नजारा माना जाता है। मगर क्या आप जानते है कि भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बहुत से देशों में होली को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है?
  • बैटल ऑफ वाइन (उत्तरी स्पेन के ला रियोजा रीजन में)
  • सोनक्रन (थाईलैंड)
  • रेडिका फेस्टिवल (रोम)
  • कॉर्नवल फेस्टिवल(जर्मनी का रैनलैण्ड शहर)
  • वॉटरमेलन फेस्टिवल (ऑस्ट्रेलिया)
  • ऑरेंज बैटल फेस्टिवल (इटली)
  • एल्स एनफर्नियाट्स (स्पेन)
  • ला टोमाटिना(बैनल (Buñol) के वैलेनशैन (Valencian) में)
  • गार्मा फेस्टिवल (ऑस्ट्रेलिया के गुलकुला में)
  • बोरायोंग मड फेस्टिवल (साउथ ऑफ सियोल)
  • हालांकि कि इन फेस्टिवल को अलग-अलग नाम और महीने में सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप इस बार रंगों के बजाए कुछ डिफरैंट तरीके से होली एन्जॉय करना चाहते है तो इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
होली के दिन लोग रंगों की भरमार और गानों की धुनों पर थिरकते हैं। इस पल को होली का सबसे सुहावना नजारा माना जाता है। मगर क्या आप जानते है कि भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बहुत से देशों में होली को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है?

Related Gallery