25 APRTHURSDAY2024 8:21:37 AM
Nari

ग्रिल्ड आलू सैंडविच

  • Updated: 24 Sep, 2016 05:58 PM
ग्रिल्ड आलू सैंडविच

अगर आप नाश्ते में रोज पराठा खाकर बोर हो गए है तो ग्रिल्ड आलू सैंडविच ट्राई करे।यह काफी आसानी से बनाया जा सकता है। मेहमानों के आने पर भी आप इसे बना सकते है। आज हम आपको बताते है कि ग्रिल्ड आलू सैंडविच की रेसिपी।


सामग्री

- 10-12 ब्रेड स्लाइस
- 1 बड़ा आलू (उबला हुआ)
- 1 बड़ी हरी मिर्च (बारिक कटी हुई)
- 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)
- आधा कप पनीर (कद्दुकस किया)
- आधा चम्मच चाट मसाला
- 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाऊडर
- नमक स्वादानुसार
- बटर

विधि

1. सबसे पहले कटोरी में उबले आलू को छीलकर मैश कर लें। अब इसमें कटी हुई मिर्च,प्याज, पनीर, चाट मसाला, नमक, लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

2. अब सभी ब्रेड स्लाइस में मक्खन को एक तरफ लगाते हुए, उसमें दूसरी तरफ आलू का तैयार मसाला बराबर मात्रा में रखते जाएं और उसके ऊपर से अन्य ब्रेड की स्लाइस से कवर कर दें।

3. अब एक पैन में थोड़ा मक्खन डालें और सैंडविच को धीमी आंच पर सेके। एेसे ही दोनों साइड से सैंडविच को सेंके। 

4. एेसे ही सभी सैंडविच स्लाइस को मक्खन के साथ सेंके।

5. सैंडविच तैयार है। इसे अपनी पंसद चटनी के साथ सर्व करें।
 

Related News