19 APRFRIDAY2024 5:04:30 AM
Yum

सर्दियाें में घर पर बनाएं प्याज के पकोड़े

  • Updated: 13 Nov, 2017 01:25 PM

सर्दियाें के माैसम में गर्मा-गर्म पकाेड़े खाना किसे पसंद नहीं हाेता। अगर अाप भी घर पर पकाेड़े बनाने का साेच रहे हैं, ताे प्याज के पकोड़े जरूर ट्राई करें। यह खाने में बेहद टेस्टी हाेते हैं और अापके परिवार के सदस्याें काे भी पसंद अाएंगे। ताे अाईए जानते हैं इसे बनाने की विधिः-

सामग्रीः-
प्याज - 320 ग्राम
नमक - 2 छाेटे चम्मच
बेसन - 160 ग्राम
हरी मिर्च - 1 बड़ा चम्मच
धनिया - 2 बड़े चम्मच
लाल मिर्च - 2 छाेटे चम्मच
गर्म मसाला - 1 छाेटा चम्मच
हल्दी - 1 छाेटा चम्मच
धनिया पाऊडर - 1 छाेटा चम्मच
चाट मसाला - 2 छाेटे चम्मच
पानी - 100 मिलीलीटर

विधिः-
1. एक बाउल में 320 ग्राम प्याज, 2 छाेटे चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
2. फिर इसे 10 मिनट के लिए रख दें।
3. अब इसमें 160 ग्राम बेसन, 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च, 2 बड़े चम्मच धनिया, 2 छाेटे चम्मच लाल मिर्च, 1 छाेटा चम्मच गर्म मसाला, 1 छाेटा चम्मच हल्दी, 1 छाेटा चम्मच धनिया पाऊडर, 2 छाेटे चम्मच चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
4. इसके बाद इसमें 100 मिलीलीटर पानी डालकर मिलाएं।
5. मध्यम अांच पर एक कढ़ाई में पर्याप्त तेल गर्म करें। इसमें थाेड़ा-थाेड़ा करके तैयार मिश्रण डालें और इसे सुनहरा भूरा व खस्ता होने कर फ्राई करें।
6. अापके क्रिस्पी प्याज के पकोड़े तैयार हैं, इसे केचअप के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

Related News