24 APRWEDNESDAY2024 8:06:24 AM
travelling

इन एयरपोर्ट्स की कलाकारी है कुछ अनोखी, जरूर भरना चाहेंगे उडान (pics)

  • Updated: 20 Aug, 2016 12:17 PM
इन एयरपोर्ट्स की कलाकारी है कुछ अनोखी, जरूर भरना चाहेंगे उडान (pics)
दुनिया में कई इमारते एेसी है जो अपनी अनोखी और सुंदर कलाकारी के जानी जाती है और जब बात एयरपोर्ट की इमारतों की हो तो बात कुछ और ही होती है। अाज हम अापको एेसे एयरपोर्ट के बारे में बताएंगे जो अपनी अनोखी कलाकारी के लिए जाने जाते है। अाइए जानते इन के बारे में...
 
 
1. Carrasco International Airport, Uruguay
 
Uruguay की राजधानी मोंटेवीडियो में इस एयरपोर्ट दूर से देखने पर किसी स्पेसशिप की तरह लगता है। इसकी इमारतों पर की गई कलाकारी बहुत ही सुंदर है।
 
 
2. Incheon International Airport, South Korea
 
दक्षिण कोरिया का ये एयरपोर्ट बाहर से स्टील से बनाया गया है। अंदर से इसकी छत को देखने से ऐसा लगता है, जैसे चांद को बहुत ही करीब से नज़रें देख रही हों।
 
 
3. Madrid–Barajas Airport, Spain
 
मेडरिड के टर्मिनल-4 के डिज़ाइन देखने के बाद पहली बार यहां आए यात्री की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं।
 
 
4. Munich Airport, Germany
 
दो टर्मिनल्स को एक साथ जोड़ा गया है। यहां लगी लाइट्स इसे एक अलग दुनिया का एयरपोर्ट बना देती हैं।
 
 
5. Denver International Airport, USA
 
ये दुनिया के कुछ शानदार और ख़ूबसूरत एयरपोर्टस में से एक है।
 

6. Changi Airport, Singapore
 
ये एयरपोर्ट वादियों में बसा लगता है। यहां 1000 तरह की तो तितलियां हैं और इसके अलावा मछलियां और झरने भी हैं।
 

7. Marrakesh Menara Airport, Morocco
 
इस एयरपोर्ट कुछ एेसे डिज़ाइन किया गया है, जिससे बाहर से देखने वालों को ये एक केक की तरह लगता है। यहां हर साल 4 मिलियन यात्रियों का आना-जाना होता है।
 

8. Barra Airport, Scotland
 
ये एयरपोर्ट दुनिया का सबसे अलग है, जो एक टापू पर बना है। इसे बने हुए 100 साल पूरे हो चुके हैं। 

 

Related News