25 APRTHURSDAY2024 4:44:39 PM
Nari

एेडवेंचर के शौकीन जरूर करें इन जगहों की सैर! (Pics)

  • Updated: 10 Oct, 2016 01:29 PM
एेडवेंचर के शौकीन जरूर करें इन जगहों की सैर! (Pics)

एेडवेंचर के शौकिन घूमने-फिरने के लिए कोई न कोई जगह ढूंढ ही लेते हैं। दुनिया में एेसी कई जगहें है जहां जाकर आप अपना यह शौक पूरा कर सकते है। आज हम आपको एेसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप इस शौक को पूरा करने के लिए जा सकते है। तो आइए जानें इन जगहों के बारे में...

1. बांधवगढ़

यहां रोमांचक वाइल्डलाइफ सेंचुरी का पूरा मजा उठाया जा सकता है। आप यहां हाथी की पीठ पर चढ़कर जंगल के नजारे ले सकते है।

2. मनाली

मनाली हनीमून कपल्स और एेडवेंचर के लिए बैस्ट जगह माना जाता है। कई ट्रेकिंग ट्रैल्स मनाली से ही शुरू होते है। 

3. नागरहोल नैशनल पार्क

दुनिया भर में नागरहोल नैशनल पार्क अपनी वाइल्डलाइफ सेंचुरी के लिए जाना जाता है। यहां पर आप कई जानवरों को करीब से देख सकते है। यह पार्क वनस्पति और जीवों का एक बड़ा घर है। 

4. औली

स्कीिंग स्पॉट के लिए यह बेहतरीन जगह है। यहां 3 किमी लबा स्लोप और 500 मीटर लंबी स्की लिफ्ट है। बर्फ से ढका औली बेहद खूबसूरत दिखता है। 

5. ऋषिकेश

ऋषिकेश एेडवेंचर स्पॉट्स के लिए भी जाना जाता है। इसे भारत की योग राजधानी भी कहते है। मेडिटेशन के लिए ऋषिकेश बैस्ट जगह है। 

Related News