19 APRFRIDAY2024 2:17:23 PM
relationship

पढ़ें, शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के टिप्स

  • Updated: 02 Aug, 2017 03:30 PM
पढ़ें, शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के टिप्स

शादी के बाद बहुत जरूरी हाेता है कि अाप अपने रिश्ते की मिठास बरकरार रखें। इसमें किसी प्रकार की कड़वाहट या टेंशन काे न अाने दें। जरूरी है कि अाप अपने पार्टनर के साथ एक पॉजीटिव रिलेशनशिप कायम करें, जाेकि इस रिश्ते काे कामयाब बनाने में अापकी मदद करेगा। हर छाेटी से छाेटी चीजाें में खुशियां ढूंढने की काेशिश करें। इससे अापके रिश्ते में हमेशा ताजगी बनी रहेगी। 

काैन से हैं वाे अासान टिप्सः-

1) शादी के बाद जिंदगी में अाने वाले उतार-चढ़ाव से निराश न हाे और अापने पार्टनर का परछाई की तरह साथ दें।

2) एक-दूसरे से एेसी काेई बात न छिपाए, जिससे पार्टनर काे अहसास हाे कि अापने उनसे झूठ बाेला है।

3) शादी में ताजगी काे बरकरार रखने के लिए एक दूसरे काे प्यार भरे मैसेज भेजे।

4) अाप कभी-कभी पार्टनर लिए स्पेशल डेट या सप्राइज प्लॉन कर सकते हैं। 

5) अपने पार्टनर का जरूरत पर हमेशा साथ दें। यह बात उन्हें अहसास दिलाएगी कि वह अकेले नहीं है। 

6) रोमांस के पलों में कभी एेसी बात न करें, जिससे माहाैल खराब हाे।

7) पार्टनर के दिए हुए ताेहफाे काे हमेशा सहेज कर रखें। 

8) पार्टनर और अपने बीच हुई बातें किसी तीसरे के साथ शेयर न करें। 

9) अगर अापकी फाइनेंशियल हालत सही नहीं है, ताे भूल से भी अपने पार्टनर काे यह महसूस न हाेने दे कि अाप इस बात से नाखुश या परेशान है।

10) तनावमुक्त रहने की काेशिश करें तभी अाप अपने पार्टनर काे भी खुश रख पाएंगी।

Related News