25 APRTHURSDAY2024 7:19:31 PM
Nari

बच्‍चे के प्राइवेट पार्ट की इस तरह करें सफाई(Pics)

  • Updated: 17 Aug, 2016 03:37 PM
बच्‍चे के प्राइवेट पार्ट की इस तरह करें सफाई(Pics)
बच्चों की साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखना पडता है ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई इंफेक्शन ना हो। छोटे बच्चों के प्राइवेट पार्ट को साफ करने के लिए बहुत सावधानी बरतनी पडती है। आइए जानें कि इन अंगों की सफाई करने से पहले किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए।
 
 
 
 
- ऐसे करें क्‍लीन
 
 
सभी महिलाएं इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि बच्‍चों को संक्रमण से बचाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट की सफाई रखना बहुत जरूरी होता है। इन अंगों की सफाई करने के लिए खास ख्याल भी रखना पडता है कि कही बच्चों को सफाई के चक्कर चोट ही ना लग जाए।
 
 
- सही तरीका
 
बच्चे की सफाई करते समय स्किन को पानी से धोएं। त्वचा को जबरदस्ती पीछे ले जाने की कोशिश ना करें। इससे दर्द, खुजली या खून भी निकल सकता है।
 
- इसके लिए आप रूई का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- बच्चे की त्वचा पर बेबी सोप का ही इस्तेमाल करें।
- प्राइवेट पार्ट को सूखा रखें।
- बेबी वाइप्स इस्तेमाल करना बेहतर रहता है ताकि वहां लगी गंदगी को साफ किया जा सके।
 
 
 
 
 
 

 

Related News