25 APRTHURSDAY2024 8:01:20 PM
Nari

नॉन वेज खाने के शाैकीन घर पर बनाएं Honey Garlic Chicken

  • Updated: 23 Nov, 2017 04:08 PM

कुछ लोग नॉन वेज खाने के बहुत शौकिन होते है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आप भी घर पर हनी गार्लिक चिकन बना सकते है। आइए जानते है इस टेस्टी हनी गार्लिक चिकन की रेस्पी।
 

सामग्री:
तेल- 3 टेबलस्पून
चिकन ब्रेस्ट- 1 कि.ग्राम
काली मिर्च- 1/2 टीस्पून
लहसुन- 1 टेबलस्पून
सोया सॉस- 2 टेबलस्पून
नमक- 1/2 टीस्पून
शहद- 50 ग्राम
तिल- गार्निश के लिए
हरे प्याज- गार्निश के लिए

विधि:
1.
एक पैन में 3 टेबलस्पून तेल गर्म करके उसमें 1 कि.ग्राम चिकन ब्रेस्ट डालकर पकाएं।
2. इसमें 1/2 टीस्पून कानी मिर्च डालकर चिकन के लाइट बाउन होने तक पका लें।
3. इसके बाद इसमें 1 टेबलस्पून अदरक, 2 टेबलस्पून सोया सॉस और 1/2 टीस्पून डालकर मिक्स करें।
4. मिक्स करने के बाद इसे 5-7 मिनट तक अच्छी तरह पका लें।
5. पकाने के बाद इसमें 50 ग्राम शहद डालकर मिक्स करें।
6. अब आप इसे तिल और हरे प्याज से गार्निश करें।
7. आपका हनी गार्लिक चिकन बन कर तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।

Related News