25 APRTHURSDAY2024 8:13:13 AM
Beauty

कहीं आप तो नहीं धो रही गलत तरीके से बाल

  • Updated: 29 Sep, 2016 11:53 AM
कहीं आप तो नहीं धो रही गलत तरीके से बाल

बाल धोने का सही तरीका : हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने, मुलायम, चमकते और खुशबूदार हो। इसके लिए हम अपने बालों को तेल का पोषण, हेयर स्पाज और हेयरकट आदि करवाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने बालों को सही तरीके से धो रहे है या नहीं। रोज बालों पर धूल और मिट्टी पड़ती है, जिससे बालों में बैक्टीरिया पनपने लगते है। इन बैक्टीरिया से बचाने के लिए बालों को सफाई और देखभाल की ज़रूरत होती है। आज हम आपको बालों को सही तरीके से धोेने के बारे में बताएंगे।  

 

1. बाल धोने से पहले, बालों को एक चौड़े दांतों वाली कंघी से सुलझा लें।

 

2. फिर इसके बाद एक शैम्पू को दो हिस्से पानी के साथ मिला लें। इससे ना सिर्फ आपको शैम्पू लगाने में आसानी होगी बल्कि ये शैम्पू में मौजूद कैमिकल्स की कठोरता को भी कम करता है।

 

3. अब बालों को गीला करके अपने स्कैल्प पर पानी मिला शैम्पू डालें।

 

4. हल्के हाथों से 2 मिनट तक बालों की जड़ों को मसाज करें और तब तक पानी से धोएं जब तक बालों से साफ पानी ना निकलने लगे।

 

5 इस बाद का ध्यान रखे कि शैम्पू स्कैल्प के लिए है और कंडीशनर बालों के लिए होता है। 

 

6. अब बालों से सारा एक्स्ट्रा पानी निचोड़कर कंडीशनर लगा लें। सिर्फ बालों पर स्कैल्प पर नहीं। 

 

8. इसे दो मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर अच्छे से धो लें। याद रखें कि बालों में थोड़ा कंडीशनर भी नहीं रहना चाहिए।

 

9. बालों को तौलिए से ना रगड़ें। इससे बाल बीच से टूट जाते हैं।

 

10. बेहतर रिज़ल्ट्स के लिए शैम्पू करने से कुछ घंटे या एक रात पहले बालों की तेल से मालिश करें।


 

Related News