18 APRTHURSDAY2024 1:39:06 AM
Nari

मिनटों में दूर होगा दांतों का पीलापन, बस अपनाएं 5 टिप्स

  • Updated: 25 Apr, 2017 06:06 PM
मिनटों में दूर होगा दांतों का पीलापन, बस अपनाएं 5 टिप्स

पंजाब केसरी (ब्यूटी): कहते है कि खिलखिलाता चेहरा पर्सनैलिटी और बढ़ा देता है लेकिन खिलखिलाती मुस्कान के लिए मोतियों जैसे दांतों की जरूर होती है। कई बार खाना खाने के बाद दांतों पर परत सी जम जाती है, बाद में दांतों पर पीले और काले रंग की लाइनें दिखने लगती है, जो हमे दूसरों के सामने शर्मिंदा महसूस करवाते है। दांतों का पीलापन हमारी मुस्कान में रूकावट बन जाते है, इन्हीं की वजह से हम अक्सर किसी के सामने अच्छे से बात नहीं कर पाते है। वैसे तो इन्हें चमकाने के लिए बाजार से ढेरों प्रॉड्क्ट मिल जाएगे लेकिन इनमें कई तरह के कैमिकल्स होते है, जो मसूड़ों को नुकसान पहुंचाते है। अगर आप अपने दांतों का पीलापन दूर करने चाहती है और उन्हें मजबूत बनाएं रखना चाहती है तो कुछ घरेलू तरीके बनाएं। आज हम आपको ऐसे ही तरीके बताएंगे, जिससे दांतों का पीलापन दूर होगा। 


- संतरा और तुलसी 

PunjabKesari
संतरे को छिलके और तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें। रोज ब्रश करने के बाद इस पाउडर से दांतों की मसाज करें। इससे दांतों का पीलापन दूर होगा। 

- केले का छिलका 

PunjabKesari
केले के छिलके के अंदरूनी भाग को दांतों पर रगड़ें। रोजाना ऐसे ही करें। इससे दांत चमक जाएगे। 

- बेकिंग सोडा और नमक 

PunjabKesari
एक चम्मच बेकिंग सोडा में चुटकी भर नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पेस्ट को दांतों पर 2-3 मिनट तक रगड़े। 

- नीम 

PunjabKesari
रोज सुबह दांतों को नीम की दातुन से 3-4 मिनट के लिए साफ करें। इससे दांतों की प्रॉबल्म और उनका कालापन भी दूर होगा। 
 
- नींबू 

PunjabKesari
आधा चम्मच नींबू का रस और पानी में मिलाकर दांतों पर मसाज करें। इससे भी दांतों का पीलापन दूर होगा और वह मोतियों की तरह चमकेंगे।

Related News