25 APRTHURSDAY2024 10:00:25 PM
Nari

क्या आप भी इन खूबसूरत बगीचों की करना चाहेंगे सैर?

  • Updated: 17 Apr, 2017 05:30 PM
क्या आप भी इन खूबसूरत बगीचों की करना चाहेंगे सैर?

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग):  घूमने से मन तरोताजा हो जाता है। इससे काम करने के लिए दोबारा एनर्जी मिल जाती है। पहाड़ों,झील और झरनों के अलावा खूबसूरत बागों में घूमने से भी मन खुश हो जाता है। आज हम दुनिया के कुछ ऐसे बगीचों की बात कर रहे हैं जो बहुत ही खूबसूरत हैं और जिनको देखने के लिए लोग दूर-दूर से इन बगीचों में पहुंचते हैं। 


1. Butchart garden

PunjabKesari

ब्रिटिश कोलंबिया के वैक्सूवर आइसलैंड में बना बुचार्ट गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। 55 एकड के एरिया में फैला यह गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। इसमे लगभग 700 तरह के अलग-अलग पौधे और फूल लगे हैं। इनके खिलने का समय मार्च से अक्टूबर है। 

2. Kenrokuen Garden

PunjabKesariजापान में स्थित केनरोकू-एन-गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर बसंत के  मौसम में चेरा ब्लासम देखने का मजा ही अलग है। 


3. Kirstenbosch Botanical Garden

PunjabKesari

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में बना यह गार्डन घूमने के लिए बैस्ट है। यहां पर 22 हजार से भी ज्यादा पौधे लगाएं गए हैं। 

4. master of nets garden

PunjabKesari

चीन के सुजोह में बना द मास्टर्स ऑफ नेट्स गार्डन बहुत खूबसूरत है। इसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। 


 

Related News