16 APRTUESDAY2024 9:54:12 PM
Nari

भारत में नहीं, विदेश में बना है विश्व का यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

  • Updated: 12 Feb, 2018 05:22 PM
भारत में नहीं, विदेश में बना है विश्व का यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

भारत में ही नहीं विदेशों में भी घूमने के लिए बहुत सी धार्मिक और ऐतिहासिक जगहें है। विदेशों में बने कुछ मंदिर खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी बड़ें भी है। वैसे तो भारत में भी बहुत से खूबसूरत और बड़ें मंदिर है लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के बारे में बताने जा रहें है। अमेरिका में बने इस सबसे बड़े मंदिर की खूबसूरती को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते है। तो आइए जानते है इस मंदिर के बारे में कुछ ओर बातें।

PunjabKesari

अमेरिका न्यूजर्सी के रॉबिंसविले में बना अक्षरधाम मंदिर 162 एकड़ तक फैला हुआ है, जिसके कारण इसे दुनिया का सबसे बड़े मंदिर माना गया है। इस मंदिर को बनाने के लिए भारत से करीब 13,199 पत्थर वहां भेजे गए थे। सबसे बड़ा होने के साथ-साथ इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत मंदिर भी माना जाता है।

PunjabKesari

134 फुट लंबे और 87 फुट चौड़े इस मंदिर में 108 खंभे और 3 गर्भग्रह बनाए गए है। शिल्पशास्त्र के अनुसार बने इस मंदिर के निर्माण के लिए 68 हजार क्यूबिक फीट इटालियन मार्बल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी नक्काशी के लिए भी भारत के कलाकारों को बुलाया गया था, ताकि इसमें भारतीय झलक नजर आए।

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News