25 APRTHURSDAY2024 8:10:41 AM
Nari

घर पर बनाएं Fairy Garden, यहां से लें बैस्ट Ideas

  • Updated: 11 Mar, 2017 04:37 PM
घर पर बनाएं  Fairy Garden, यहां से लें बैस्ट  Ideas

इंटीरियर डैकोरेशन: स्कूल गोइंग बच्चों को वैसे तो टीचर्स आए दिन नए-नए प्रोजेक्ट बनाने के लिए देते है, जिनमें पेरेंट्स उनकी मदद करते है। इससे बच्चा नई एक्टीविटी सिख जाती है। ऐसे ही घर में गार्डन बनाने के शौकिन तो सभी होते है क्योंकि हरियाली हर किसी को पसंद होती है। अगर आपको भी है तो इस बार फेयरी गार्डन बनाएं( Fairy Garden) अपने बच्चों को भी इसमें शामिल करें। फेयरी गार्डन यानि की छोटा गार्डन। अपने बच्चों को इसको बनाने के नए-नए आईडिया बताएंगे, इससे बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने में आसानी होगी साथ ही घर की डैकोरेशन हो जाएगी। आइए जानते है फेयरी गार्डन बनाने के तरीके। 

 


1. डिज्नी फेयरी गार्डन

इसी तरह गार्डन में रखे गमलों में मार्किट से मिलने वाली डिज्नी प्रिंसेस लगा सकते है। इससे गार्डन को नया लुक मिलेगा। 

2. हैम्स्टर के साथ फेयरी गार्डन
 
यह आईडिया भी काफी अच्छा है। इसमें आप अपने घर में लगे छोटे-छोटे गमलो में हर्ब, फूल आदि जैसा चीजें उगा सकते है। 

3. स्टोरी बुक फेयरी गार्डन

अगर आपको बच्चे की बुक में कोई प्रिंसेस स्टोरी है, तो उसी के हिसाब से गार्डन को तैयार करें। साथ ही बच्चे को सिखाते रहे है। इससे बच्चों को स्टोरी याद कराने में अपने काम ला सकते है। 

4. अंतिम टच के लिए गार्डन 

आप टूटे हुए गमले का भी इस्तेमाल कर सकते है। गमले में छोटा सा हाऊस बनाएं उसके आस-पास गार्डन बनाएं। छोटा-छोटा घास उगाएं। 
 

Related News