19 APRFRIDAY2024 3:14:10 PM
Nari

आखिर गर्भवती महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है फ्लू का टीका?

  • Updated: 31 Oct, 2017 11:47 AM
आखिर गर्भवती महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है फ्लू का टीका?

प्रैग्नेंसी के दौरान हर महिला खान-पान से लेकर सेहत का खास ख्याल रखती है। इस दौरान कोई भी गलती शिशु के लिए हानिकारक हो सकती है। सेहत का ख्याल रखने के साथ-साथ महिलाओं को इस दौरान लगने वाले टीकों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। हाल ही में हुए शोध में बताया गया है कि प्रैग्नेंसी के दौरान फ्लू का इमजेक्शन लगवाने से शिशु कई तरह की बीमारियों से बचा रह सकता है।

PunjabKesari

गर्भवती महिला और शिशु को फ्लू से बचाने के लिए टीके को लगाया जाता है। प्रैग्नेंसी में इसे नियमित र्प से लगवाने पर जन्म के बाद शिशु को चार महीने तक फ्लू से बचाया जा सकता है। इसलिए शिशु को इंन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए मां को यह टीका लगाया जाता है।

PunjabKesari

इस शोध में बताया गया है कि इस टीके से शिशु में फ्लू का खतरा 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है। हालांकि कि विकासशील देश में यह टीका लगवाना आम बात है लेकिन फिर भी महिलाओं को इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

PunjabKesari
फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें नारी एप्प

Related News