25 APRTHURSDAY2024 3:42:10 AM
Nari

जानिए शादी के बाद रिश्ते में क्याें जरूरी है पर्सनल स्पेस?

  • Updated: 26 Dec, 2017 12:32 PM
जानिए शादी के बाद रिश्ते में क्याें जरूरी है पर्सनल स्पेस?

शादी दो लोगों, दाे दिलाें काे एकसूत्र में बांधती है, ताकि वह हर खुशी या गम के पलाें काे जीते हुए जिंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाएं। लेकिन अाजकल की बिजी लाइफ में किसी के पास इतना समय ही नहीं है कि वह किसी काे समझ सके या किसी काे भरपूर प्यार दे सके। वैसे ताे इसकी कई वजहें हाे सकती है, परंतु एक वजह पर्सनल स्पेस भी है। जी हां, जिन रिश्तों में पर्सनल स्पेस नहीं होता, वहां रिश्तों में कड़वाहट आना लाजमी है। आईए जानते हैं कि वास्तव में वैवाहिक जीवन में पर्सनल स्पेस क्यों इतना जरूरी है। 
PunjabKesari
शादी के बाद क्याें जरूरी है पर्सनल स्पेसः- 

- रिश्ते में पर्सनल स्पेस का मतलब है एक-दूसरे के साथ रहते हुए भी उन्हें खुलकर जीने की आजादी देना। इससे रिश्ते में नयापन और एनर्जी हमेशा बरकार रहती है। 

- खुद के लिए समय निकालने से आपको भीतर से खुशी मिलती है और अापके अंदर चल रहे कई सवालाें के जवाब अापकाे खुद ही मिल जाते हैं। 

- पर्सनल स्पेस यानि खुद के साथ बिताया समय अापकाे आंतरिक उर्जा प्रदान करता है। 

- रिश्ते में अगर पर्सनल स्पेस न हो, ताे कपल्स घुटन महसूस करने लगते है। इस वजह से लड़ाई-झगड़े बढ़ते है और ये रिश्ते के टूटने की वजह भी बनता है।  

- कपल्स द्धारा एक-दूसरे काे पर्सनल स्पेस देने से दोनों को ऐसा नहीं लगता कि वे एक-दूसरे पर हुक्म चला रहे हैं।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News