19 APRFRIDAY2024 8:08:38 PM
Nari

जानिए, फ्लाइट के दौरान कहां आराम करती हैं एयरहोस्टेस?(Pix)

  • Updated: 01 Dec, 2016 02:28 PM
जानिए, फ्लाइट के दौरान कहां आराम करती हैं एयरहोस्टेस?(Pix)

लंबी फ्लाइट में एयर होस्टेस यात्रियों की खूब सेवा करती हैं। अक्सर देखा जाता है कि खाना खिलाने के बाद प्लेन में रोशनी कम कर दी जाती है। एेसे में यात्री आराम करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एयर होस्टेस कहां आराम करती है। आज हम आपको बताते कि एयर होस्टेस फ्लाइट के दौरान कहां आराम करती हैं?
PunjabKesari
लंबी फ्लाइट में यात्रियों को सर्विस देने के बाद एयर होस्टेस बारी-बारी से आराम करती हैं ताकि यात्रियों को पूरी सुविधा मिल सके। प्लेन में ऊपर की तरफ एक एेसी जगह होती है जहां यह लोग आराम करते हैं। यहां पर एयर होस्टेस बारी से आराम करती है और अपनी थकावट दूर करती हैं। 
PunjabKesari
दरअसल, एयर होस्टेस अपने काम को काफी गंभीरता से लेती है। कई बार उनका काम तनावभरा भी होता है। लॉन्ग फ्लाइट में पायलट के लिए भी अलग जगह होती है, जहां वह आराम करते हैं। एयर होस्टेस फ्लाइट के दौरान खूब हंसी मजाक करती हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari 

Related News