18 APRTHURSDAY2024 10:44:59 PM
Nari

बच्चा निकाल रहा है दांत तो ध्यान में रखें ये बातें

  • Updated: 20 Mar, 2017 06:36 PM
बच्चा निकाल रहा है दांत तो ध्यान में रखें ये बातें

पेरेटिंग :  बच्चा जब 6 महीने का होता है तो उसके दांत निकलने शुरू हो जाते हैं। पहले नीचे के दो दांत फिर ऊपर ऐसे ही धीरे-धीरे सारे दांत आ जाते हैं। जब दांत निकलना शुरू होते हैं तो बच्चे को बहुत तकलीफ होती है। वह चिड़चिड़े हो जाते हैं और जिद्द करने लगते हैं। ऐसे में मां-बाप को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। आइए जानिए दांत निकलते वक्त बच्चों में होनें वाले सामान्य लक्षणों के बारे में

बच्चों में दांत निकलने के लक्षण-

1. दांत निकालते समय बच्चा काफी कमजोर हो जाता है उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

2. इस दौरान कई बच्चों को दस्त लग जाते हैं और कुछ को पेट दर्द और कब्ज की समस्या हो जाती है।

3. बच्चों के मसूढ़े सख्त हो जाते हैं और मुंह में दर्द की वजह से बुखार हो जाता है।

4. दांत निकालते वक्त बच्चे चिड़चिड़े हो जाते है और अक्सर रोते रहते हैं।

5. बच्चों के मसूढ़ों में खुजली, सूजन और दर्द के कारण उनकी आंखों में से पानी निकलते रहता है।

ध्यान रखने योग्य बातें - 

- बच्चों के दांत निलकते समय उन्हें खाने में केला, उबला सेब, संतरे का जूस, दाल और खिचड़ी जैसी चीजें देनी चाहिए।

- इस दौरान बच्चों में काफी कमजोरी आ जाती है इसलिए उन्हें ऐसी चीजें दें जिसमें कैल्शियम,प्रोटीन,आयरन,विटामिन और मिनरल्स ज्यादा मात्रा में हों।

- दांत निकलते समय अगर सर्दी का मौसम है तो बच्चों को धूप में लिटाना चाहिए। धूप से विटामिन-डी मिलता है जो बच्चों की हड्डियों और दातों के लिए बहुत जरूरी होता है।

- बच्चों के मसूढ़ों में खुजली की वजह से वह कोई सख्त चीज मुंह में डालने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें बाजार में मिलने वाले टीथर लाकर देना चाहिए। 

- इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो खिलौने बच्चे मुंह में डालें वह साफ-सुथरे हों, नहीं तो इफैंक्शन की वजह से वह बीमार हो जाएगें।

- इसके अलावा बच्चों को चबाने के लिए कोई सख्त चीज जैसे गाजर या बिस्किट भी दे सकते हैं। जिसको चबाने से मसूढ़ों की खुजली से राहत मिलेगी।


 

Related News