25 APRTHURSDAY2024 10:57:41 PM
Nari

पेट की इंफैक्शन हो सकती है नवजात की उल्टियों का कारण

  • Updated: 09 Oct, 2017 02:43 PM
पेट की इंफैक्शन हो सकती है नवजात की उल्टियों का कारण

जब कोई नवजात जन्म लेता है तो उसकी खास देखभाल करनी पड़ती है। अक्सर दूध पीने के बाद नवजात को उल्टी आ जाती है जिसे आम समस्या माना जाता है। दरअसल ऐसा तब होता है जब बच्चा अधिक दूध पी लेता है । अगर बच्चे को दिन में 3 2 या 3 बार उल्टी आ रही है तो यह कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर 3 बार से ज्यादा हो जाए तो चिंता का विषय बन सकता है। इसलिए ध्यान रखना काफी जरूरी है। दिन में 3 बार से ज्यादा उल्टी होने के कई कारण हो सकते है । आज हम आपको उन्हीं कारणों के बारे में बताएंगे जिनमें सुधार लाना काफी जरूरी हो जाता है। 

 

गैस की समस्या
नवजात बच्चों का पाचनतंत्र ठीक से काम नहीं कर पाता जिस वजह से उन्हें गैस की प्रॉबल्म रहने लगती है और वह दूध पीते ही उल्टी कर देते है। 

पेट का संक्रमण
अगर बच्चे के पेट में किसी तरह की इंफैक्शन है तो बच्चे दूध ठीक से पचा नहीं पातें जिस वजह से उल्टी हो जाती है। 

खांसी के कारण
बज बच्चे को खांसी लगी होती है तो खांसते समय पेट की हवा बाहर को निकलती है और झटके से बच्चा उल्टी कर देता है। 

स्तनपान के बाद थपकी
बच्चे को दूध पीने के बाद थपकी देना बहुत जरूरी है। स्तनपान करवाने के बाद बच्चे को तुरंत कंधे के बल लें और उसके पीठ को धीरे-धीरे सहलाएं। ऐसा करना से बच्चा डकार लेगा और उल्टी की समस्या दूर हो जाएगी। 

Related News