16 APRTUESDAY2024 6:19:10 AM
Mp Congress

कमलनाथ ने संघ और राष्ट्रीय मुद्दों पर नेताओं को दी नसीहत, चिट्ठी वायरल

  • Edited By suman,
  • Updated: 16 Nov, 2018 12:18 PM
कमलनाथ ने संघ और राष्ट्रीय मुद्दों पर नेताओं को दी नसीहत, चिट्ठी वायरल

भोपाल: कांग्रेस के मैनिफेस्टो में संघ की शाखाओं पर बैन लगाने के मामले में मचे बवाल के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। दरअसल, उनकी एक चिट्ठी वायरल हुई है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संघ, राष्ट्रीय मुद्दों और अन्य कई मुद्दों पर बोलने से पहले नसीहत दी है।

PunjabKesari

कमलनाथ की चिट्ठी में लिखा है कि कांग्रेस नेता धार्मिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेसी टिप्पणी न करें। न्यायालय में लंबित मामलों पर टिप्पणी से बचें। इसके अलावा प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर अपमानजनक टिप्पणी से भी परहेज़ करें। बिना प्रमाण आरोप ना लगाएं। कमलनाथ ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि कांग्रेस भारतीय संविधान, सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग निर्देशों का पालन करती है और मुझे आशा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे। हालांकि इस चिट्ठी पर अभी तक किसी भी कांग्रेस नेता का बयान सामने नहीं आया है। 

Related News