23 APRTUESDAY2024 8:55:44 PM
Nari

Wedding Decor: बिना फूलों के इस तरह बनाएं शादी की डैकोरेशन को खास

  • Updated: 26 Mar, 2018 05:40 PM
Wedding Decor: बिना फूलों के इस तरह बनाएं शादी की डैकोरेशन को खास

शादी का दिन तो हर किसी की जिंदगी में आता है। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी सबके दिलों में एक अलग छाप छोड़ जाएं। इसलिए आज के इस मॉर्डन समय में ज्यादातर लोग डैस्टिनेशन वैडिंग प्लान करते हैं। आजकल लोग वैडिंग डैकोरेशन के लिए लोग नई-नई थीम्स का सहारा ले रहे हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग अपनी शादी में फ्लावर डैकोरेशन करवाते हैं लेकिन शादी को खास बनाने के लिए सजावट भी तो हटके होनी चाहिए। फ्लावर डैकोरेशन के पुराने आइडिया को छोड़कर आप नए और यूनिक तरीके से अपनी शादी के डैकेरोशन करवा सकते हैं, जोकि हर मौके को खास बना देंगी। अगर आपकी शादी भी नजदीक आ रही है तो आप यहां से वैडिंग डैकोरेशन के लिए डिफरेंट और बेस्ट आइडियाज ले सकते हैं।
 

इस प्यारे से ट्रक या किसी ओर चीज को भी आप वैडिंग डैकोरेशन का खास हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

Picture Credit: Shutterdown Photography

PunjabKesari

आप अपनी शादी की सजावट को रंग-बिरंगी पंतगों से भी खूबसूरत बना सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप मॉर्डन तरीके से शादी की सजावट करना चाहते हैं तो आप हैंगिग बल्ब से सजावट करें। नाइट वैडिंग के लिए सबसे बेस्ट आइडिया है।

PunjabKesari

डैकोरेशन कुछ अलग थीम में हो तो शादी में आने वाले मेहमानों को भी अच्छा सरप्राइज मिलता है। ऐसे में आप पिनव्हील से डैकोरेशन करके शादी की सजावट को खास बना सकते हैं।

PunjabKesari
PunjabKesari

अगर आप भी वैडिंग डैकोर के लिए नए-नए आइडियाज तलाश कर रहे हैं तो Bird Cages से सजावट कर सकते हैं। इससे की सजावट आपके वैन्यू को विनेटेंज लुक देगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

Photo Credits: Confetti Films

ट्रैडिशनल तरीके से अपनी शादी की सजावट करना चाहते हैं तो आप कलीरों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप चाहें तो इससे शादी के दूसरें फंक्शन की सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

Photo Credits: Happy Flashbacks Photography

वैडिंग का वैन्यू  होटल, किला या किसी पैलेस में हैं तो सजावट के लिए कठपुतलियों का इस्तेमाल करें। इससे आपके वैडिंग वैन्यू को ट्रैडिशनल लुक मिलेगा।

PunjabKesari

Photo Credits: PixelStory.in

PunjabKesari

Picture Credit: Devika Narain

गार्डन में मडंप स्टैंड लगवाया हैं तो उसे वैस्टर्न टच देने के लिए छतरी को उलटा लटका सकते हैं।

PunjabKesari

Picture Credit: Pooja

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News