25 APRTHURSDAY2024 10:30:37 AM
Nari

बिना मोजे के जूते पहनना हो सकता है हानिकारक

  • Updated: 11 Oct, 2017 02:54 PM
बिना मोजे के जूते पहनना हो सकता है हानिकारक

फैशन आए दिन बदलता रहता है। आजकल बिना मोजों के जूते पहनने का फैशन काफी ट्रैंड में है। दरअसल, हॉलीवुड में लोग इस फैशन को फॉलो करते है। बिना मोजों के जूते पहनना देखने में चाहें आकर्षित लगता हो लेकिन इससे स्किन संबंधित कई परेशानियां हो सकती है। 

हाल में ही वैज्ञानिकों ने बताया है कि बिना मोजों के जूते पहनने से फंगस इन्फेक्शन हो सकता है। दिन भर हमारे पैर से बहुत अधिक मात्रा में पसीना निकलता है और मोजे पसीने को सोख लेते है। अगर आप मोजे नहीं पहनते तो नमी बढ़ जाती है। जूते में नमी और धूल बढ़ने से बैक्टीरिया पनपते है, जिससे एथलीट फुट जैसी समस्या हो सकती है। 
PunjabKesari
वहीं, लेदर के जूते पहनने से हवा जूते के अंदर नहीं जाती जिस वजह से धूल, पसीना और गंदगी इकट्ठी हो जाती हैं जिससे पैरों को नुकसान पहुंचता है। कई बार घाव हो जाते है, जिससे चलने-फिरने से परेशानी होती है। 

Related News