25 APRTHURSDAY2024 9:51:38 PM
Nari

एेसा गांव, जहां इंसानों से अधिक नजर आते हैं गुड्डे-गुड़ियां! (Pix)

  • Updated: 31 Oct, 2016 11:33 AM
एेसा गांव, जहां इंसानों से अधिक नजर आते हैं गुड्डे-गुड़ियां! (Pix)

दुनिया में एेसे कई गांव हैं जो किसी न किसी वजह से जाने जाते हैं। एक एेसा ही गांव है जहां इंसानों से ज्यादा गुड्डे-गुड़ियां नजर आते है। इस गांव में घर और स्कूल हर तरफ कपड़े से बने इंसानों के पुतले नजर आते हैं। हम बात कर रहे हैं जापान के भीतरी द्वीप में शिकोकू नाम के एक गांव की। अधिकतर लोग इस गांव को छोड़कर जा चुके है। कहते है यहां पर रहने वाली एक महिला मरे हुए लोगों और गांव से चले गए लोगों को गुड्डे-गुड़ियां बना देती है।  

दरअसल, अब इस गांव में सिर्फ 35 लोग ही बचे हैं। वहीं यहां पर रहती सुकीमी अयानो नाम की महिला गांव छोड़ चुके अपने रिश्तेदारों और गांववालों के गुड्डे-गुड़ियां बनाती रहती है। इन गुड्डे-गुड़ियों को यह अपने रिश्तेदारों के नाम से बुलाती है। इस महिला की उम्र 65 साल है लेकिन गांव के बाकी लोगों के मुकाबले काफी जवान है। इस महिला का कहना है कि सालों पहले अपने पिता की देखभाल करने के लिए ओसाका से गांव चली आई थी। उनके पिता की मौत के बाद और लोगों की जनसख्या कम होने के कारण उसने तय किया की वो इस गांव को छोड़कर नहीं जाएगी और एक नया गांव तैयार करेंगी। सुकीमी ने तय किया कि वहीं पुराने लोग जिंदा रहेंगे लेकिन गुड्डे-गुड़िया की शक्ल में। वहीं सुकीमी हर रोज अपना सारा काम निबटाकर किसी न किसी गांव वाले को सीने बैठ जाती है। एेसे ही उन्होंने कई लोगों को बना डाला है। 

Related News