19 APRFRIDAY2024 9:51:46 PM
Nari

आइस क्यूब से लें अनेकों काम!

  • Updated: 27 Mar, 2017 07:37 PM
आइस क्यूब से लें अनेकों काम!

इंटीरियर डैकोरेशनः गर्मियों में आइस क्यूब का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। लोग कोल्ड ड्रिंक्स में अधिकतर इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते इसके अलावा भी इससे बहुत सारे काम लिए जा सकते है। जी हां, आइस क्यूब से बहुत सारे काम आसानी से किए जा सकते है। आज हम आपको आइस क्यूब के कुछ एेसे फायदे बताने जा रहे है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। 

1. बोतल और वास को चमकाएं
छोटे मुंह वाली बोतल या वास को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। एेसे में बोतल में नींबू, नमक और आइस क्यूब डालें और हिलाएं। इससे बोतल आसानी से साफ हो जाएगी। 

2. च्युइंग गम हटाए
च्युइंग गम हटाने के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। च्युइंग गम वाली जगह पर आइस क्यूब लगाएं और कुछ देर एेसे ही रहने दें। बाद में च्युइंग गम को चम्मच की मदद से हटा लें। 

3. सिलवटें हटाएं
कपड़ों से सिलवटें हटाना आसान काम नहीं। एक कपड़े में आइस क्यूब को लपेंटे और सिलवटों पर लगाएं। इसके बाद इसे आयरन करें। इससे सारी सिलवटें दूर हो जाएगी। 

4. होम मेड ए.सी
बिना एसी के आप आइस क्यूब की मदद से घर पर ही एसी का मजा ले सकते है। इसके लिए एक बाउल में आइस क्यूब लें और टेबल फैन के आगे रख दें। टेबल फैन ऑन करें और एसी का मजा लें। 

5. दाग को करें रिमूव
कपड़ों पर लगे दाग आसानी से दूर नहीं हो पाते। एेसे में दाग लगने पर तुरंत आइस क्यूब लगाएं। 

Related News